Himachal News: टेंपो ट्रैवलर के रूटों के लिए अब 21 जुलाई तक का मौका, ऐसे करें अप्लाई
हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने मंडी जिले के 12 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि अब 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। चयनित रूटों की सूची और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जिला मंडी के चयनित 12 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों (टेंपो ट्रैवलर) के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इन बस रूटों के संचालन के लिए पहले 09 जून से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब विभाग ने इन रूटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 जुलाई, 2025 कर दिया है।
चयनित रूटों की सूची, नियम एवं शर्तें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
350 रूटों पर चलाया
हिमाचल के दूर दराज क्षेत्रों में लोगों को अब बसों की कमी नहीं खलेगी। लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर चलाने जा रही है। 350 रूटों पर इन्हें चलाया जाएगा। निजी बस ऑपरेटर यूनियन इसका विरोध कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।