Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी के कोटला गांव में भूस्खलन से छह घर नेस्तनाबूद, सड़क पर आए परिवार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:19 PM (IST)

    मंडी जिले के कोटला गांव में भारी बारिश और ब्यास नदी के कटाव से छह घर ध्वस्त हो गए हैं जिससे 15 परिवार बेघर हो गए हैं। भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रभावित लोग रिश्तेदारों के घरों में शरण ले रहे हैं। स्थानीय विधायक ने स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    कोटला गांव में छह घर ध्वस्त, 15 परिवार बेघर

    संवाद सहयोगी, जागरण l जोगेंद्रनगर : लांगणा पंचायत के कोटला गांव में भारी वर्षा और ब्यास नदी के कटाव से भूस्खलन शुरू हो गया है। गांव के छह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि 15 से अधिक घरों और पशुशालाओं पर खतरा मंडरा रहा है। बढ़ते खतरे के चलते प्रभावित परिवार अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब तहसीलदार विनय राशपा ने मौके का जायजा लेकर स्थिति की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी। पंचायत प्रधान चंद्रमणि ने बताया कि कुछ दिन से कोटला गांव में भूस्खलन लगातार बढ़ रहा है। वीरवार को विधायक प्रकाश राणा कोटला गांव पहुंचे।

    उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी प्रभावितों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और आवश्यक राहत सामग्री मुहैया करवाई जाए। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से अपील की है कि वे खतरे वाले क्षेत्रों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

    comedy show banner
    comedy show banner