Himachal News: भरी बरसात में जल गया पांच भाइयों का तीन मंजिला मकान, सिलेंडर फटने के बाद बेकाबू हो गए हालात
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पद्धर क्षेत्र के दुधलू नाल गांव में भारी बारिश के बीच पांच भाइयों का मकान आग लगने से जल गया। बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में 10 कमरों का तीन मंजिला मकान पूरी तरह से राख हो गया जिससे परिवार बेघर हो गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है।

सहयोगी, पद्धर (मंडी)। Himachal Pradesh News, जिला मंडी के पद्धर क्षेत्र की कमांद पंचायत के दुधलू नाल गांव में भरी बरसात के बीच पांच भाइयों का मकान जल गया। बुधवार सुबह अग्निकांड में 10 कमरों का तीन मंजिला स्लेटपोश मकान जल गया। घर जलने के कारण महेंद्र सिंह, भीमदेव, डोले राम, तापे राम और विजय सिंह पुत्र नवरातरू राम बेघर हो गए। सिलेंडर के फटने के बाद आग और भड़क गई।
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह घटना बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से हुई। मकान अचानक आग की लपटों से घिर गया और पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग में भीतर रखा सारा घरेलू सामान, कपड़े, फर्नीचर, खाद्यान्न वस्तुएं आदि भी पूरी तरह नष्ट हो गए।
घटना के समय घर पर नहीं था कोई सदस्य
घटना के समय परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। आग के दहकते ही रसोई के भीतर रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आग ने और भयंकर रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की भीषणता के आगे सब प्रयास असफल रहे।
प्रभावितों को उचित मुआवजे की मांग
सूचना पाकर कमांद पुलिस, राजस्व विभाग व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता शीघ्र प्रदान की जाए।
60 से 70 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर और विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। हल्का पटवारी एलसी ठाकुर के अनुसार प्रारंभिक आकलन में इस अग्निकांड में करीब 60 से 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रशासन ने 25 हजार फौरी राहत व सामग्री दी
विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में पांच कंबल, पांच तिरपाल और 25 हजार रुपये नगद राशि प्रदान की गई है। उधर, थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है तथा आगामी तफ्तीश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।