Himachal Pradesh: जोगेंद्रनगर में छह किलोमीटर लंबे जाम में फंसे सेना के वाहन, दो घंटे तक थमी वाहनों की रफ्तार

Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के जोगेंद्रनगर शहर में वीरवार को भारतीय सेना के वाहन छह किलोमीटर लंबे जाम में फंसे रहे। बस अड्डा बिलिंग कांप्लेक्स मंदिर रोड समेत मिनी सचिवालय सड़क में भी करीब दो घंटे तक वाहनों की रफ्तार थम गई।