Himachal News: अस्पताल में खाना लेकर पहुंची पत्नी को पति ने कहा तीन तलाक, पहले सदीक के बड़े भाई से हुआ था निकाह
Triple Talaq in Himachal मंडी जिले की शबनम परवीन को पति सदीक मोहम्मद ने अस्पताल के बिस्तर से तीन तलाक दे दिया। नशे और मारपीट से परेशान शबनम मायके में रह रही थी। सदीक सड़क दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल में भर्ती था जहाँ शबनम उससे मिलने गई थी। पुलिस ने शबनम की शिकायत पर मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मंडी। जीवनभर साथ निभाने का वादा, नशे की गिरफ्त व गुस्से के तूफान में बिखर गया। मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की शबनम परवीन के लिए 11 अगस्त का दिन उस दर्द का सबब बन गया, जिसकी टीस उम्रभर साथ रहेगी। पति के नशे, पिटाई व तानों से जर्जर हुई जिंदगी को शबनम ने मायके आकर संभालने की कोशिश की थी। लेकिन किस्मत ने एक और बड़ा वार कर दिया...तीन तलाक का। पति ने अस्पताल के बिस्तर से उसे तीन तलाक बोल दिया।
पति की मृत्यु के बाद शबनम परवीन का निकाह सरकाघाट उपमंडल के झझैल में सदीक मोहम्मद से हुआ था। निकाह के बाद पति का नशे का शौक व हिंसक रवैया उसके लिए रोज का दुख बन गया। कई बार पिटाई व गाली-गलौज सहने के बाद उसने हिम्मत जुटाई व शिकायत दर्ज कराई, जो फिलहाल सुंदरनगर कोर्ट में विचाराधीन है। इसी बीच वह मायके कनैड में रहने लगी।
पांच अगस्त को सदीक मोहम्मद सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे कनैड में किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचाराधीन है। पत्नी का दायित्व निभाते हुए शबनम 11 अगस्त को खाना लेकर नेरचौक मेडिकल कालेज इस उम्मीद से पहुंची थी कि बीमारी शायद पति का मन बदल दे, लेकिन वहां जो हुआ उसने उसकी दुनिया को एक झटके में उजाड़ दिया।
शबनम चिंतित अपना व बच्चों का कैसे करेगी गुजारा
अस्पताल के बिस्तर पर पड़े पति ने न केवल उससे झगड़ा किया, बल्कि गुस्से में तीन बार तलाक बोला व कहा कि तुम मेरी जिंदगी से आजाद हो, तुम्हारा मुझसे कोई रिश्ता नहीं है। शबनम का कहना है कि वह अपना व बच्चों का गुजारा कैसे करेगी, समझ नहीं पा रही। उसका दर्द सिर्फ एक पत्नी का नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं का है जो समाज और कानून के बीच कहीं अपने हक व सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं।
पहले सदीक मोहम्मद के बड़े भाई से हुआ था निकाह
शबनम का निकाह पहले सदीक मोहम्मद के बड़े भाई से हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। उसकी मृत्यु के बाद सदीक से निकाह हुआ। उससे इनकी एक बच्ची है। तीनों बच्चे शबनम के साथ रह रहे हैं।
मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत केस दर्ज
पुलिस ने शबनम की शिकायत पर थाना बल्ह में धारा चार मुस्लिम महिला (विवाह में अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय दिनेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।