Himachal News: प्रवेश परीक्षाओं में ऑनलाइन बोनोफाइड और जाति प्रमाणपत्र होगा मान्य, इस बार सारी प्रक्रिया ऑनलाइन
अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं में ऑनलाइन बोनोफाइड और जाति प्रमाणपत्र मान्य होंगे। बीएससी नर्सिंग की 1600 सीटों की मेरिट नीट के पर्सेंटाइल के आधार पर बनेगी। बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग बीएससी पैरामेडिकल और बीफार्मेसी (आयुर्वेद) की प्रवेश परीक्षा के लिए 30 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। इस बार सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है।

जागरण संवाददाता, मंडी। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के अंतर्गत होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में ऑनलाइन जारी बोनोफाइड व जाति प्रमाणपत्र ही मान्य होगा। बीएससी नर्सिंग की 1600 सीटों की मेरिट भी इस बार नीट के पर्सेंटाइल आधार पर बनेगी। पहले यह पर्सेंटेज के आधार पर होती थी।
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी ने प्रदेश में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल और बीफार्मेसी (आयुर्वेद) की प्रवेश परीक्षा के लिए 30 जून तक आवेदन मांगे हैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इस बार बोनोफाइड व जाति प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन ही बनवाना होगा। पहले सामान्य प्रमाणपत्र साथ लगाया जाता था।
बीएससी नर्सिंग के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन फीस 2500, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1500 रुपये है। प्रवेश परीक्षा के बाद पर्सेंटाइल के आधार पर मेरिट बनाकर सीट अलॉट करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय करेगा। सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए 14 केंद्र होंगे। अभ्यर्थी इच्छा अनुसार केंद्र भर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग की बात करें तो 11 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के बाद 13 जून को आंसर-की जारी की जाएगी और 25 जून तक परिणाम घोषित करने की तिथि तय की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि इस बार बीएससी नर्सिंग का परिणाम पर्सेंटेज के आधार पर नहीं होगा, बल्कि पर्सेंटाइल आधार पर होगा। इसके आधार पर मेरिट बनेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।