Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी: पंडोह-सरोआ मार्ग पर सड़क धंसने से संकट में जनजीवन, ग्रामीण-टैक्सी यूनियन ने संभाला मोर्चा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    पंडोह-सरोआ संपर्क मार्ग भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क धंसने से यातायात जोखिमपूर्ण हो गया है। टैक्सी यूनियन और ग्रामीणों ने मिलकर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया है। लोक निर्माण विभाग भी मरम्मत में जुटा है लेकिन स्थायी समाधान की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image
    पंडोह-सरोआ मार्ग वर्षा से क्षतिग्रस्त, मरम्मत में जुटे ग्रामीण और टैक्सी यूनियन (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, पंडोह। कीरतपुर मनाली फोरलेन से जुड़ने वाला पंडोह-सरोआ संपर्क मार्ग इन दिनों भारी वर्षा के चलते बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है।

    लगातार वर्षा के चलते सड़क तांदी जीरो प्वाइंट के साथ करीब पांच से छह फीट तक धंस चुकी है। इससे सड़क पर यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है।

    इस खस्ताहाल सड़क ने न केवल स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि क्षेत्र के आपातकालीन सेवाओं, स्कूली बच्चों और व्यापारिक गतिविधियों पर भी गहरा असर डाला है।

    वर्षा के चलते सड़क पर हर दिन दलदल जैसी स्थिति बन रही है, जहां दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक फंस जाते हैं।

    लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और कर्मचारी रोजाना मरम्मत के प्रयास कर रही है, लेकिन वर्षा की लगातार मार के चलते कोई स्थायी सुधार नजर नहीं आ रहा।

    शनिवार सुबह पंडोह टैक्सी यूनियन के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने खुद फावड़े और पत्थर लेकर सड़क सुधार कार्य शुरू किया।

    दलदली हिस्सों पर पत्थर डालकर वाहनों के लिए रास्ता सुगम बनाने की कोशिश की गई। पंडोह टैक्सी यूनियन के सदस्य छोटू शर्मा, डिंपल और नीरज ने बताया, हम रोज़ाना इस सड़क से लोगों को लाते-ले जाते हैं, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि हर सफर खतरे से भरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद यहां पर पत्थर डाल कर गाड़ियां गुज़ारी। यह सड़क कई गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ती है, जिसमें सरोआ, बाड़ा, कांडा, अनाह, तांदी आदि शामिल हैं।

    स्थानीय लोगों और टैक्सी यूनियन ने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क का स्थायी समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

    भारी बारिश के चलते इस जगह पहाड़ी खिसकने के कारण सड़क में धंसाव हुआ है और बारिश में दलदल की स्थिति बन रही है।

    लोक निर्माण विभाग बगस्याड के सहायक अभियंता योगेश का कहना है कि शुक्रवार को मौके पर विभाग के अधिशाषी अभियंता के साथ हमारी टीम ने निरीक्षण भी किया है।

    मौके पर रोजाना विभाग की मशीनें और कर्मचारी तैनात है। उक्त स्थान पर मजबूत सुरक्षा दीवार और सड़क की ठीक तरह से मरम्मत कर दी जाएगी।