Mandi News: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी के घर से सोने के आभूषण चोरी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरु की जांच
सुंदरनगर उपमंडल (Mandi Crime News) में पुलिस की मुस्तैदी पर भारी पड़ रहे चोरों ने अब अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी के घर में चोरी की घटना ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मंडी।( International boxing player Ashish Chaudhary Gold jewelery stolen from house) सुंदरनगर उपमंडल में पुलिस की मुस्तैदी पर भारी पड़े रहे चोरों ने अब अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी के घर में सेंध लगा दी है।
धनोटू पुलिस थाना(Himachal Police) के तहत धनोटू स्थित ओलंपियन आशीष चौधरी के घर में सेंध लगाते हुए चोर अलमारी के लॉकर में पड़े सोने के आभूषणों सहित एक करीब 60000 रूपये की कीमत की 44 इंच की एलईडी भी साथ ले गए।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
दिवाली के एक दिन पहले की घटना
दीवाली से एक दिन पहले हुई चोरी की इस घटना के बारे में पड़ोसियों ने चंडीगढ़ में अपनी बेटी माोनिका और दामाद रितेश शर्मा के पास गई आशीष की मां दूर्गा देवी को फोन कर जानकारी दी।
दीवाली के दिन मिली जानकारी के बाद दूर्गा देवी उसी दिन घर पहुंची। इससे पहले जुगाहण स्थित रिश्तेदारों ने घटना का पता लगने के बाद धनोटू थाना पुलिस को सूचना दी।
सोने के आभूषणों के साथ दीवार में लगी एलईडी भी ले गए साथ
दूर्गा देवी ने बताया कि चोरों ने घर में रखी गोदरेज की दो अलमारियों के साथ उसके लॉकर को तोड़ उसमें रखे सोने के कंगन, नथ, टीक और एक सोने का हार चोरी कर लिया। इसके बाद बैठक के कमरे में लगी बड़ी एलईडी भी साथ ले गए।
रोहतक शिविर में 24 नवंबर से शिलांग में होने वाली वरिष्ठ राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का प्रेक्टिस कर रहे आशीष ने बताया कि माता ने उन्हें घर में चोरी की घटना के बारे में बताया।
पुलिस ने शिकायत के बाद किया मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके मेडल वाले कमरे को छुआ तक नहीं है। जबकि अन्य कमरों में अलमारी के साथ बेडबाक्स में रखे कपड़ों तक को बाहर निकाल कर फेंक दिया है।
संभावना है कि चोर उनके घर के बारे में काफी कुछ जानते थे। डीएसपी भारतभूषण ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Forex Trading Case: शातिरों ने निवेशकों को दे रखे थे फर्जी पोस्ट डेटेड चेक, 210 करोड़ धोखाधड़ी का मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।