Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forex Trading Case: शातिरों ने निवेशकों को दे रखे थे फर्जी पोस्ट डेटेड चेक, 210 करोड़ धोखाधड़ी का मामला

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 09:56 AM (IST)

    (Mandi) फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 210 करोड़ की ठगी करने वाले शातिरों ने निवेशकों को फर्जी पोस्ट डेटेड चेक दिए हुए थे। जिन बैंक खातों के चेक दिए गए थे। वह पहले से ही बंद थे। इस कारण ही निवेशकों को शातिरों की करतूत पर संदेह हुआ। आरोपी निवेशकों को 11 माह बाद का पोस्ट डेटेड चेक देते थे। इनके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

    Hero Image
    Forex Trading Case: 210 करोड़ धोखाधड़ी का मामला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। फॉरेक्स (विदेश मुद्रा) ट्रेडिंग के नाम पर 210 करोड़ की ठगी करने वाले शातिरों ने निवेशकों को फर्जी पोस्ट डेटेड चेक दे रखे थे। जिन बैंक खातों के चेक दिए गए थे। वह काफी समय से बंद थे। इससे निवेशकों को शातिरों की करतूत पर शक हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने किया भंडाफोड़

    शातिर निवेशकों को निवेश करने पर 11 माह बाद का पोस्ट डेटेड चेक देते थे। बल्ह हलके के नेरचौक के निवेशक को भी शातिरों ने फर्जी चेक दिया था। उसने हिम्मत कर शातिरों के विरुद्ध थाना बल्ह में धोखाधड़ी व साजिश रचने की शिकायत कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया।

    शिकायतकर्ता से शातिरों ने पिछले साल 12.60 लाख रुपये का कराया था निवेश

    शिकायतकर्ता से शातिरों ने गत वर्ष 12.60 लाख रुपये का निवेश क्यूएफएक्स में करवाया था। शातिर रमेश चौहान,राजेंद्र सूद जोगेंद्रनगर,रोहित करसोग,संतोष कुमार व विनीत कुमार मंडी का रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Mandi News: फॉरेक्स ट्रेडिंग के पांचों मुख्य शातिरों ने जीरकपुर-खरड़ में खरीदी करोड़ों की संपत्ति, तीन दुबई फरार

    रोहित व रमेश कुमार निवेश के पास नेरचौक गए थे। उसे फारेक्स ट्रेडिंग व क्यूएफएक्स कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। दोनों ने दिलासा दिया था कि निवेश राशि पर उनकी कंपनी हर माह पांच प्रतिशत ब्याज देती है। शातिरों ने 11 माह का निवेश प्लान बताया था। उनके झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने 12.60 लाख रुपये की राशि बताए गए बैंक खातों में आनलाइन ट्रांसफर कर दी थी।

    सॉफ्टवेयर पर पैसा बढ़ने की दी था जानकारी

    रोहित व रमेश के कहने पर धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक ने खुद को कंपनी का निदेशक बताने वाले राजेंद्र सूद,विनीत कुमार व संतोष कुमार के साथ बैठक की थी। तीनों ने भी बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए थे। सॉफ्टवेयर पर पैसा बढ़ने की जानकारी दी थी। किस व्यक्ति ने क्यूएफएक्स में कितना निवेश कर रखा है।

    इसके बारे में भी बताया था। 11 माह की निवेश अवधि पूरी होने पर निवेशक को बताए गए प्लान के अनुसार ब्याज न ही पैसा वापस मिला। पांचों आरोपितों की शिकायत पर बल्ह पुलिस ने धोखाधड़ी व साजिश रचने का मामला दर्ज कर रखा है। पांचों भूमिगत हो गए हैं। इनमें एक शातिर ने इंटरनेट मीडिया चैनल भी चला रखा था। चैनल में काम करने वाले युवाओं को तीन माह का वेतन नहीं दिया है।

    यह भी पढ़ें: Forex Trading Fraud: मंडी के फॉरेक्स ट्रेडिंग मामले में बड़ा खुलासा, दुबई से संचालित होता था कारोबार; खुफिया एजेंसियों ने किया था अलर्ट