Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपीयू में इस बार होगा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का दाखिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 11:01 PM (IST)

    संवाद सहयोगी मंडी सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी से संबद्ध कालेजों में अभी प्रथम वर्ष

    Hero Image
    एसपीयू में इस बार होगा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का दाखिला

    संवाद सहयोगी, मंडी : सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी से संबद्ध कालेजों में अभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ही दाखिला होगा। इन कालेजों में पढ़ने वाले द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी अभी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के अधीन ही रहेंगे। एसपीयू से संबद्ध कालेजों के प्राचार्यो की बैठक शनिवार को कुलपति डा. डीडी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। पहली बैठक से 60 कालेजों के प्राचार्य गैरहाजिर रहे। बैठक के लिए पांच जिलों के निजी व सरकारी कालेजों के 141 प्राचायरे को न्योता दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति डा. डीडी शर्मा ने कहा कि एसपीयू में इस बार प्रथम वर्ष के छात्र ही दाखिला लेंगे। दूसरे व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी एचपीयू शिमला की सारिणी के तहत ही पढ़ाई करेंगे। एसपीयू में विद्यार्थियों को आनलाइन पंजीकरण की सुविधा जल्दी मिलेगी। इसी माह वेबसाइट शुरू की जाएगी। इस दौरान जिला कांगड़ा के लंज कालेज के प्राचार्य डा. वेद प्रकाश ने बताया कि शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक अच्छी पहल है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस क्रम को बनाए रखना चाहिए। जिला कांगड़ा के ही तकीपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. केएस अत्री ने बताया कि प्रदेश में दो विश्व विद्यालय होने का फायदा हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा। अब परीक्षा परिणाम पहले की अपेक्षा जल्दी निकलेंगे। इससे अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को आसानी रहेगी।