Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंडी दौरे के दौरान अचानक हो गया लैंडस्लाइड; ऐसे बचाई जान

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 02:29 PM (IST)

    मंडी जिले के सराज क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गाड़ी पर पत्थर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। करसोग से थुनाग लौटते समय शंकर देहरा के पास यह घटना हुई। वहीं धरवार थाच क्षेत्र में भीषण भूस्खलन से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और यातायात ठप हो गया। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

    Hero Image
    जयराम ठाकुर की गाड़ी पर गिरे पत्थर, भागकर बचाई जान।

    जागरण संवाददाता, थुनाग। हिमाचल के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की गाड़ी पर शंकर देहरा के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर आ गिरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करसोग से थुनाग लौटते समय यह हादसा हुआ। पत्थरों की चपेट में आने से पहले जयराम ठाकुर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से उतरकर भागकर जान बचाई। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

    भूस्खलन से लोगों में डर का माहौल

    इस घटना के कुछ ही समय बाद धरवार थाच क्षेत्र में भीषण भूस्खलन हुआ, जिससे कई मकान जमींदोज हो गए और सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यातायात ठप हो गया है और स्थानीय लोग भय के साए में हैं।

    स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के चलते कार्य में बाधाएं आ रही हैं।

    पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन से त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने की अपील की है और कहा है कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि मिलकर लोगों की मदद करने का है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें।