Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमांद में 200 विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किए मॉडल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Dec 2018 05:08 PM (IST)

    आइआइटी कमांद में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जोनल स्तरीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी मंत्रालय व राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद के तत्वाधान में इसका आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को मंडी

    कमांद में 200 विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किए मॉडल

    संवाद सहयोगी, मंडी : आइआइटी कमांद में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जोनलस्तरीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय व राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद के तत्वाधान में हो रही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को मंडी के अलावा कुल्लू जिला के सरकारी व निजी पाठशालाओं से 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया हैं। इनमें मंडी जिला के 134 व कुल्लू के 67 विद्यार्थी शामिल हैं। राज्य शैक्षणिक शोध व प्रशिक्षण परिषद सोलन व उप निदेशक उच्च शिक्षा मंडी द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम मॉडल प्रदर्शित किए गए। जोनल स्तरीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मण्डी के डा. सुमन कल्याण ने किया। बाल वैज्ञानिकों को इस बार प्रदर्शनी के दौरान तीनों दिन भारतीय तकनीकी संस्थान मंडी स्थित कमांद की विभिन्न प्रयोगशालाओं से रूबरू होने व संस्थान के वैज्ञानिकों से संवाद करने का अवसर भी मिला। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विज्ञान अध्यापकों के लिए भी विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों व स्थानीय संदर्भ में समस्याओं के समाधान के लिए इस दौरान परिचर्चाओं का आयोजन किया गया। प्रर्दशनी के दूसरे दिन रामानुजन के जन्मदिवस पर गणित मेले का आयोजन विज्ञान प्रसार, शिक्षा विभाग, भारतीय तकनीकी संस्थान मंडी व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा किया गया। इसमें रामानुजन के जीवन पर फिल्म व पोस्टर प्रदर्शित किए गए। इस आयोजन में वल्लभ कालेज मंडी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमांद तथा एंजल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें