Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मपुर में सोन खड्ड में आई बाढ़ से धराशायी हुई दुकानदारों की उम्मीदें, 152 व्यापारियों को लगभग 10 करोड़ रुपये का नुकसान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:47 PM (IST)

    धर्मपुर में सोन खड्ड में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। 152 दुकानदारों को cजिससे उनकी त्योहारी सीजन की उम्मीदें धराशायी हो गईं। शिवा फर्नीचर शिवम गारमेंट्स और ठाकुर कम्युनिकेशन जैसे कई व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और प्रभावित लोगों को राहत देने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    सोन खड्ड ने 152 दुकानदानों को बाढ़ से लगभग 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है (फोटो: जागरण)

    मुकेश मेहरा, मंडी। धर्मपुर की सोन खड्ड और भ्रैंड नाले में आई बाढ़, नवरात्र व त्योहारी सीजन में दुकानदारों की अच्छे कारोबार की उम्मीद अपने साथ बहा ले गई। 152 दुकानदारों का 10 करोड़ के करीब नुकसान है। इनमें शिवा व जय मां शीतला फर्नीचर, शिवम गारमेंट्स ने तो दो दिन पहले ही नया सामान मंगवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका 15-15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि ठाकुर कम्यूनिकेशन का 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन व अन्य सामान बाढ़ में बह गया। ऐसे और भी दुकानदार हैं जिनका पांच से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

    सोमवार रात डेढ़ बजे को आई बाढ़ ने धर्मपुर के बाजार को ही तबाह कर दिया है। नवरात्र सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने तैयारियां शुरू की थी। शिवा और जय मां फर्नीचर के मालिक राजेश व प्रोमिला ने बताया कि अभी शनिवार को ही हमारा नया फर्नीचर नवरात्र के चलते आया था।

    इसे अभी दुकान में सही से सेट भी नहीं किया था। शिवा फर्नीचर का तो कारखाना भी तबाह हो गया साथ ही नई कार भी बाढ़ की चपेट में आ गई। यही स्थिति शिवम गारमेंट्स की है। शिवम गारमेंट्स के मालिक रवि ने बताया कि 15 लाख का सामान चला गया।

    ठाकुर कम्यूनिकेशन के मालिक सेंटी ने बताया कि हाल ही में नए आइफोन, सैमसंग अल्ट्रा के नए माडल मंगवाए थे। इलेक्ट्रानिक का सारा सामान भी बह गया। करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कैसे इससे बाहर आऊंगा, कुछ समझ नहीं आ रहा।

    वहीं शीतला इंटरप्राइजेज हरी चंद ठाकुर ने बताया कि तीन साल पहले ही हार्डवेयर का नया कारोबार शुरू किया था। सब उजड़ गया। आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बलदेव ठाकुर कांट्रेक्टर और सप्लायर का 10 लाख रुपये का सीमेंट और सरिया तबाह हो गया। ठाकुर ने बताया कि अभी देनदारों के पैसे देने को है। भविष्य की चिंता सता रही है।

    काव्या मेडिकल स्टोर के मालिक सुभाष ने बताया सारी दवाइयां व फ्रीज बाढ़ में समा गया। दुकान में 12 लाख का सामान था कुछ नहीं बचा। इसी तरह राणा कलेक्शन का पांच लाख, राजेश करियाना स्टोर का साढ़े चार लाख, महेश कन्फेक्शनरी को 3.50 लाख, प्रताप ढाबा का 2.50 लाख रुपये और श्याम सिंह का 3.50 लाख का नुकसान हुआ है। इनकी तरह ही शेष दुकानदारों का भी लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन अब नए सिरे से सूची बना रहा है।

    शिवा फर्नीचर के मालिक राजेश ने बताया कि हमारा घर दुकान के साथ ही था। जब बाढ़ आई जो जान बचाने के लिए छत पर चले गए। अपनी आंखों से अपने सालों से बनाए कारोबार को उजड़ते हुए देखा है। रात डेढ़ बजे चीखोपुकार का ही माहौल था, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते थे।

    30 जून को जब धर्मपुर में भारी वर्षा से बाढ़ आई थी तो उस समय भी बाजार की दुकानों में दो-दो फीट तक पानी घुसा था और नुकसान हुआ था। श्याम सिंह ने बताया कि किसी ने नहीं सोचा था कि दो महीने में ही दो फीट बढ़ने वाला पानी 12 से 15 फीट तक चढ़ जाएगा। सोन खड्ड का यह रूप डरावना था।

    धर्मपुर के SDM  जोगेंद्र पटियाल ने कहा कि बाढ़ के कारण धर्मपुर बाजार में काफी नुकसान हुआ है। पहले दिन 152 व्यापारियों की सूची बनी थी। सभी को राहत राशि दी गई है। सही आकलन के लिए दोबारा से सूची बनाई जा रही है। पटवारी को इस बारे आदेश दिए हैं।