चैत्र नवरात्र के लिए सजे मंदिर, लगेंगे भंडारे
दो अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के लिए मंडी जिले के मंदिर सज गए हैं। ...और पढ़ें

जागरण टीम, मंडी/सिमस : दो अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के लिए मंडी जिले के मंदिर सज गए हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल तक चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर के कपाट बंद रहने से भक्त इस बार नवरात्र धूमधाम से मनाने में कोई कसर नहीं रख रहे हैं। हाटेश्वरी माता मंदिर हटगढ़ व कोयला माता मंदिर में पहले नवरात्र से लेकर अंतिम नवरात्र तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पाठ व भगवती जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।
बल्ह घाटी के राजगढ़ स्थित कोयला माता मंदिर में शुक्रवार शाम माता का रथ भंडार से मंदिर में पहुंच गया। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे शोभायात्रा शुरू होगी जिसमें गांव के लोग तथा कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। पाठ का आयोजन मुख्य पुरोहित योगराज पंडित की अगुवाई में होगा। रोजाना 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक जनता के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 10 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी। भगवती जागरण का भी आयोजन होगा। कोयला माता मंदिर कमेटी के प्रधान प्यारे लाल गुप्ता व महासचिव भीम चंद सरोच ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हटगढ़ स्थित हाटेश्वरी माता मंदिर कमेटी के प्रधान नंद लाल ने बताया कि दो साल बाद चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं। मंदिर कमेटी की ओर से हर रोज भंडारे की व्यवस्था की गई है। सुबह व शाम आरती नियमित रूप से होगी। मंदिर में पाठ के अलावा भगवती जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में भीमाकाली मंदिर में माता श्यामकाली और टारना के मंदिरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन किया गया है। भक्त बिना किसी बाधा के पूजा कर सकेंगे। रिवालसर स्थित नैणा माता मंदिर, सुंदरनगर में शीतला माता मंदिर समेत अन्य सभी मंदिरों की भी चैत्र नवरात्र के लिए विशेष सजावट की गई है।
वहीं, युवक मंडल सिमस के प्रधान रविद्र जसवाल ने कहा कि संतान दात्री माता सिमसा मंदिर में नवरात्र के लिए भंडारे की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। युवक मंडल सिमस की ओर से लगातार 10 दिन तक भंडारा लगाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।