Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: पहाड़ी से ट्रैवलर पर गिरा मलबा, बड़ा हादसा टला; बाल बाल बचे 12 यात्री

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:44 PM (IST)

    सरकाघाट के पाड़छु में एक टेंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी का मलबा गिरने से बड़ा हादसा टल गया। अवैध ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ी जर्जर हो गई है और घरों में दरारें आ गई हैं। हिमाचल किसान सभा ने पहले भी शिकायत की थी पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

    Hero Image
    पहाड़ी से ट्रेवलर पर गिरा मलवा बाल बाल बचे 12 यात्री

    संवाद सहयोगी, सरकाघाट। पाड़छु के पास एक टेंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी का मलबा गिरने से करीब 12 यात्रियों की जान मुश्किल से बचाई गई। हादसा सुबह 9.30 बजे के करीब का है। कंपनी अवैध और अनियंत्रित ब्लास्टिंग कर रही है इससे पाड़छु से हुक्कल तक पूरी पहाड़ी जर्जर हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये दरक रही है और यहां तक कि पाड़छु, भेड़ी, जोढ़न, हुक्कल गांवों में घरों में भी दरारें पड़ गई है। पूर्व जिला पार्षद भुपेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत हिमाचल किसान सभा ने 11 अप्रैल को की थी जिसकी जांच करने पर 16 घरों में दरारें पाई गई थी। लेकिन चिंता और लापरवाही की बात ये है कि धर्मपुर के प्रशासन ने कंपनी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि है।

    बीआरएन कंपनी को नियंत्रित ब्लास्टिंग की अनुमति नवंबर तक थी लेकिन कंपनी ये मई तक बिना अनुमति के ब्लास्टिंग कर रही है। जो यहां के प्रशासन की लापरवाही का मामला भी बनता है जो आंख बंद करके इस कंपनी की गैरकानूनी तरीके से किये जा रहे निर्माण कार्य की निगरानी नहीं कर पा रहा है। उसी का परिणाम है कि रविवार सुबह 13 यात्री की बाल बाल बचे। इसके लिए कंपनी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।