Himachal News: पहाड़ी से ट्रैवलर पर गिरा मलबा, बड़ा हादसा टला; बाल बाल बचे 12 यात्री
सरकाघाट के पाड़छु में एक टेंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी का मलबा गिरने से बड़ा हादसा टल गया। अवैध ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ी जर्जर हो गई है और घरों में दरारें आ गई हैं। हिमाचल किसान सभा ने पहले भी शिकायत की थी पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

संवाद सहयोगी, सरकाघाट। पाड़छु के पास एक टेंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी का मलबा गिरने से करीब 12 यात्रियों की जान मुश्किल से बचाई गई। हादसा सुबह 9.30 बजे के करीब का है। कंपनी अवैध और अनियंत्रित ब्लास्टिंग कर रही है इससे पाड़छु से हुक्कल तक पूरी पहाड़ी जर्जर हो गई है।
अब ये दरक रही है और यहां तक कि पाड़छु, भेड़ी, जोढ़न, हुक्कल गांवों में घरों में भी दरारें पड़ गई है। पूर्व जिला पार्षद भुपेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत हिमाचल किसान सभा ने 11 अप्रैल को की थी जिसकी जांच करने पर 16 घरों में दरारें पाई गई थी। लेकिन चिंता और लापरवाही की बात ये है कि धर्मपुर के प्रशासन ने कंपनी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि है।
बीआरएन कंपनी को नियंत्रित ब्लास्टिंग की अनुमति नवंबर तक थी लेकिन कंपनी ये मई तक बिना अनुमति के ब्लास्टिंग कर रही है। जो यहां के प्रशासन की लापरवाही का मामला भी बनता है जो आंख बंद करके इस कंपनी की गैरकानूनी तरीके से किये जा रहे निर्माण कार्य की निगरानी नहीं कर पा रहा है। उसी का परिणाम है कि रविवार सुबह 13 यात्री की बाल बाल बचे। इसके लिए कंपनी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।