Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां 30 लोगों की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 02:58 PM (IST)

    लगातार हो रहे हादसों से ह‍िमाचल दहला हुआ है। लेक‍िन सुरक्षा के लिए फ‍िर भी लापरवाही बरती ही जा रही है। मंडी के औट के पाास भी कुछ ऐसीी ही लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।

    मंडी : मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर औट क्षेत्र में ब्यास नदी में हो रहे कई हादसों ने लोक निर्माण विभाग व प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। यहां सड़क हादसों में कई लोगों की जान चले जाने के बाद भी प्रशासन नहीं जागा है। कुछ माह में ही यहां एक छोटी सी लापरवाही के कारण यहां के शनि मंदिर के पास सड़क हादसों में 30 लोगों की जान जा चुकी है। हर हादसे के बाद यहां सड़क किनारे पैरापिट व क्रैश बैरियर लगाने के दावे होते रहे हैं। लेकिन धरातल पर इस दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं हुए हैं। लोक निर्माण विभाग ने यहां चूने से रंगे चंद पत्थर लगाकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है। प्रशासन की कवायद कागजों से आगे नहीं बढ़ पाई है। शनि मंदिर के पास दोनों तरफ से अकसर वाहन तेज रफ्तार में आते हैं। यहां अगर वाहन आपस में टकरा जाएं या फिर अनियंत्रित हो जाए तो चालक के पास संभलने का कोई मौका नहीं होता है। सड़क के एक किनारे पर साथ ही ब्यास नदी है। यहां नदी के पानी का बहाव तेज रहता है। दो किलोमीटर की दूरी पर 126 मेगावाट क्षमता के लारजी बांध का जलाशय शुरू हो जाता है। कुछ माह पहले शनि मंदिर के पास एक टाटा सूमो गाड़ी व कार ब्यास में गिरी थी। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद प्रशासन ने यहां क्रैश बैरियर लगाने की बात कही थी। लेकिन हादसे में मारे गए लोगों की चिता की आग शांत होते ही प्रशासन क्रैश बैरियर लगाना भूल गया। क्रैश बैरियर व पैरापिट लगाना तो दूर की बात रही प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से यहां पर अब तक एक चेतावनी बोर्ड तक नहीं लग पाया है। दो साल पहले हुए लारजी हादसे के बाद सरकार व प्रदेश हाईकोर्ट ने मंडी जिला प्रशासन को मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए थे। लेकिन किसी भी दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। शनि मंदिर के पास रविवार रात को भी राष्ट्रीय राजमार्ग से इसी स्थान से एक नैनों कार ब्यास में जा गिरी, इसमें कई लोगों की जान चली गई। जिस स्थान से नैनो कार ब्यास में गिरी अगर पैरापिट या फिर क्रैश बैरियर होता तो सात लोगों की जान बच सकती थी। इसके अलावा भी यहां कई सड़क हादसे हो चुके है। हालांकि अब उपायुक्त मंडी ने यहां जल्द क्रैश बैरियर लगाने की बात कही है। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें