अब शव रखने के लिए मिलेगा डेड बॉडी फ्रीजर
सहयोगी सुंदरनगर सुंदरनगर शहर में अगर किसी की मौत होती है और उसके स्वजन बाहर हैं
सहयोगी, सुंदरनगर : सुंदरनगर शहर में अगर किसी की मौत होती है और उसके स्वजन बाहर हैं तो उसका शव अब घर पर रखा जा सकेगा। चंदपुर श्मशानघाट विकास समिति ने इसके लिए डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा शहरवासियों को निशुल्क देगा। समिति ने एक लाख रुपये से फ्रीजर खरीदा है। समिति लंबे समय से सुंदरनगर के प्रमुख श्मशानघाट के बेहतर रखरखाव व संचालन में जुटी है। अब शव को घरद्वार सुरक्षित रखने के लिए डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा नगर परिषद के 13 वार्डों व सुंदरनगर शहर के पांच किलोमीटर के आस-पास के क्षेत्रों के लिए प्रदान की जाएगी। फ्रीजर को श्मशानघाट में ही रखा गया, जहां से औपचारिकता उपरांत जरूरतमंद ले जा सकता है।
कल्याण गोसदन में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हरमीक सिंह ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सरदार अमरजीत सिंह की इच्छा थी कि डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा शहर में होनी चाहिए। कमेटी ने अब इस सुविधा की शुरुआत कर दी है और बीबीएमबी कॉलोनी में पहली मांग पर फ्रीजर को उपलब्ध भी करवाया गया है। यह सुविधा निशुल्क रखी गई है लेकिन स्वेच्छा से दिया दान स्वीकार किया जाएगा।
बैठक में नरेंद्र गोयल, महासचिव कमल गुप्ता, घनश्याम महाजन, अदीप सोनी, डीएस खरबंदा उपस्थित रहे। वहीं बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। इसमें अश्वनी सैनी, नवीन गुप्ता, मोहनी, लेखराज शर्मा, सुरेश गुप्ता, दीपक धीमान को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।