Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफेसर डॉ. नंदी को मिलेगा सीआरएसआइ कांस्य पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2018 06:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.

    प्रोफेसर डॉ. नंदी को मिलेगा सीआरएसआइ कांस्य पदक

    जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चयन के नंदी को उनके अहम शोध के लिए केमिकल रिसर्च सोसायटी ऑफ इंडिया (सीआरएसआइ) के कांस्य पदक के लिए चुना गया है। डॉ. नंदी आइआइटी मंडी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने भारत में पहली बार एडवांस्ड ¨सगल म्रॉलेक्यूल सुपर रि•ाॉल्यूशन नैनोस्कोपिक तकनीक, खास कर स्टोकास्टिक ऑप्टिकल रिकंस्ट्रक्शन माइक्रोस्कोपी (स्टॉर्म) तकनीक की स्थापना की है। इस तकनीक का इस्तेमाल ¨सगल मोलेक्यूल लेवेल पर फ्लुरोसेंट नैनोमटीरियल के ऑप्टिकल प्रॉपर्टी•ा को समझने में होता है।

    आइआइटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर टिमोथी ए. गों•ाल्विस ने प्रो. नंदी को इस उपलब्धि पर हाíदक बधाई दी।

    सीआरएसआइ एक प्रोफेशनल संस्था है। इसका मकसद रसायन विज्ञान की सभी शाखाओं में शोध और शिक्षा के लिए प्रोत्साहन और सुविधाएं देना है। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष जाने-माने वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव वर्तमान में प्रधानमंत्री के विज्ञान सलाहकार परिषद के प्रमुख हैं। डॉ. चयन के नंदी पश्चिम बंगाल के वर्धवान विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातक व स्नातकोत्तर की है। इसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से पीएचडी की।