Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में दवाड़ा फ्लाईओवर के एक और पिलर में पड़ी दरारें, पांच घंटे बंद रहेगा कीरतपुर–मनाली फोरलेन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:02 AM (IST)

    कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दवाड़ा फ्लाईओवर के एक और पिलर में दरारें आने से हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से 20 सितंबर को सुबह 930 बजे से दोपहर 230 बजे तक मार्ग बंद रखने का फैसला किया है। पिलर के पीछे मलबा जमा होने से दरारें और बढ़ गईं। विशेषज्ञों ने मरम्मत और मलबा हटाने को अनिवार्य बताया है।

    Hero Image
    दवाड़ा फ्लाईओवर कe एक और पिलर दरका (फोटो: जागरण)

    विशाल वर्मा, पंडोह। कीरतपुर–मनाली फोरलेन पर स्थित दवाड़ा फ्लाईओवर के एक और पिलर में दरारें आने से प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने शुक्रवार, 20 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मंडी–कुल्लू मार्ग को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान मंडी से कुल्लू वाया दवाड़ा जाने वाले सभी वाहनों का संचालन रोका जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिलर में आई ताज़ा दरारों की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन, एनएचएआई और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विशेषज्ञों की टीम ने पाया कि पिलर के पीछे की ओर भारी मात्रा में मलबा और बड़ी चट्टानें जमा हैं, जिससे संरचना पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है। इसी कारण आंशिक दरारें और अधिक फैल गईं। विशेषज्ञों ने पिलर की तत्काल मरम्मत और मलबा हटाने को अनिवार्य बताया है।

    प्रशासन ने शुरू में काम के लिए केवल ढाई घंटे – सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक – मार्ग बंद रखने की योजना बनाई थी। लेकिन दरारों की गंभीरता और मलबा हटाने की जटिलता को देखते हुए समयसीमा बढ़ाकर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कर दी गई। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें।

    इस घटना से स्थानीय नागरिकों में गहरी चिंता है। दवाड़ा फ्लाईओवर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे निर्माण और भारी बारिश के कारण पहाड़ में दरारें बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या बार-बार सामने आ रही है और हर बार मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने सरकार और संबंधित एजेंसियों से मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि यात्रियों और स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।