Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार सदस्यीय कमेटी करेगी फोरलेन अलाइनमेंट प्लान में बदलाव की जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 08:05 PM (IST)

    संवाद सहयोगी सुंदरनगर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की स्वीकृत अलाइनमेंट में हुए बदलाव पर उ

    चार सदस्यीय कमेटी करेगी फोरलेन अलाइनमेंट प्लान में बदलाव की जांच

    संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की स्वीकृत अलाइनमेंट में हुए बदलाव पर उपायुक्त मंडी ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी जांच करेगी कि केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत अलाइनमेंट प्लान में किस स्थान पर आंशिक और बड़ा बदलाव किया गया है। उपायुक्त बिलासपुर द्वारा करवाई जा रही जांच के बाद अब उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने भी कमेटी गठित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच कमेटी में डीएफओ सुंदरनगर-मंडी या फिर अतिरिक्त अरण्यपाल रैंक का अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की बिलासपुर में भूमि अधिग्रहण विशेष इकाई से तहसीलदार रैंक, सुंदरनगर-बल्ह से तहसीलदार या कानूनगो रैंक का अधिकारी और एनएचएआइ मंडी की ओर से उनका कोई प्रतिनिधि टीम में शामिल होगा। फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति बिलासपुर ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय देहरादून को अप्रूव्ड रोड अलाइनमेंट प्लान पर एनएचएआइ द्वारा अपने स्तर पर किए बदलाव की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मंत्रालय ने राज्य सरकार को 25 जून को इस परियोजना को बंद करने के आदेश देने के साथ ही राज्य सरकार को माह के भीतर रोड अलाइनमेंट प्लान में हुए बदलाव, अवैध डंपिग, रिअलाइनमेंट प्लान, पेड़ों के कटान की रिपोर्ट भी जमा करने के आदेश जारी किए थे। परियोजना निदेशक एनएचएआइ मंडी ने 20 जुलाई को उपायुक्त मंडी को पत्र लिखकर सहयोग करने की मांग की थी। परियोजना निदेशक ने तीन माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने की भी बात की है। संयुक्त जांच कमेटी जिला बिलासपुर की सीमा डैहर से नागचला तक खसरा, गांव और तहसील बार जांच करने का काम करेगी।

    ------------

    जांच से पहले समिति को संतुष्ट करे कमेटी

    फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति बिलासपुर के महासचिव पूर्व सैनिक मदनलाल शर्मा ने गठित कमेटी से आग्रह किया है कि वह जांच शुरू करने से पहले समिति को संतुष्ट करे कि गठित कमेटी ने किन मूल प्रमाणों के आधार पर जांच करना सुनिश्चित किया है। इसकी क्रमवार जानकारी दी जाए।

    -------------

    फोरलेन की स्वीकृत अलाइनमेंट प्लान के बदलाव की जांच के लिए उपायुक्त के के तहत कमेटी गठित की गई है। कमेटी इस बात की जांच करेगी के किस स्थान पर बदलाव हुए हैं या नहीं हुए हैं।

    -सुभाष पराशर, वन मंडलाधिकारी, सुकेत वन मंडल, सुंदरनगर।