आज बालीचौकी में होंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
जागरण संवाददाता मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांच अगस्त को एक दिवसीय जिला मंडी के प्रवास पर
जागरण संवाददाता, मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांच अगस्त को एक दिवसीय जिला मंडी के प्रवास पर आ रहे हैं। वह सराज हलके के बालीचौकी में उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे हनोणी में निर्माणाधीन हनोणी पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। बालीचौकी में ही विभिन्न विभागों के लिए बनने वाले बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थन खड्ड पर बनने वाले ब्रिज, नौणा में वन विश्राम गृह और पंजैण में वन विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी करेंगे। देर शाम 4.15 बजे मुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।