Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री 22 से मंडी जिले के दो दिन के प्रवास पर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Feb 2019 03:49 PM (IST)

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 22 व 23 फरवरी को मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।

    मुख्यमंत्री 22 से मंडी जिले के दो दिन के प्रवास पर

    जागरण संवाददाता, मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 22 व 23 फरवरी को मंडी जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 22 फरवरी को सुबह मुख्यमंत्री 10 बजे मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह द्रंग क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में शंकुल विश्वविद्यालय (क्लस्टर यूनिवर्सिटी) के भवन की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पद्धर के भवन तथा कमांद में ऊहल नदी पर बनने वाले 130 मीटर लंबे पुल की आधारशिला रखेंगे। भ्यूली से तुंग सड़क के तृतीय चरण व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली अरनेहड़ से बुंगा सड़क के कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त वह अरनेहड़-बुंगा सड़क में सकरयार खड्ड पर बनने वाले करीब 20 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास, बड़ा गांव, कुफरी, धमच्याण व टिक्कर इत्यादि गांवों के लिए ब्रिक्स के अंतर्गत बनने वाली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास, ब्यास नदी से पाली, सिलग, कुन्नू गांव के लिए बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना तथा पंचायत बथेरी के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना जुलग-संगलवाह के संव‌र्द्धन व उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री कुफरी पंचायत के धुंधा क्षेत्र के लिए ढंढवाल खड्ड से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का भी लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम को वह मंडी के परिधि गृह में जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे।

    मुख्यमंत्री 23 फरवरी को सराज क्षेत्र के सरोआ संपर्क उठाऊ ¨सचाई योजना सरोआ-लटोगली की आधारशिला रखेंगे। पंचायत घर सरोआ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद दोपहर बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोआ में आयोजित अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन भी बांटेंगे।