छतरी को कालेज व काकड़ाधार को पशु औषधालय की सौगात
संवाद सहयोगी थुनाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज हलके के छतरी को कालेज व काकड़ाधा ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, थुनाग : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज हलके के छतरी को कालेज व काकड़ाधार को पशु औषधालय की सौगात दी है। क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अब करसोग, मंडी या लंबाथाच कालेज नहीं जाना पड़ेगा। जयराम ठाकुर ने मंगलवार को छतरी में 14.09 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इसमें गतू और छतरी पंचायत में 13.04 करोड़ रुपये की छह योजनाओं के लोकार्पण व 1.05 करोड़ रुपये की दो योजनाओं के शिलान्यास शामिल है।
मेला मैदान चपलांदी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक स्कूल वोहल सैंज को उच्च पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला बगड़ाथाच को उच्च पाठशाला, प्राथमिक पाठशाला गतू गलू को माध्यमिक पाठशाला, प्राथमिक पाठशाला रूमणी को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिहणी में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। जरेहड़ पंचायत व गतू पंचायत के बेठवां में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने, थुनाची के स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, मैहरीधार में वन निरीक्षण कुटीर का निर्माण करने तथा चपलांदी में नई राहें-नई मंजिल के अंतर्गत निरीक्षण कुटीर का निर्माण करने की घोषणा की। 80 लाख से होगा सेरी बागा जलापूर्ति योजना के पुनर्निर्माण
काकड़ाधार पंचायत में 80 लाख रुपये की लागत से सेरी बागा जलापूर्ति योजना का पुनर्निर्माण होगा। इससे नेहरा, कांढल, भझौणी व चावग के लोगों को पर्याप्त पेयजलापूर्ति की सुविधा मिलेगी। छतरी में 79 लाख रुपये की बेठवां बहाव सिचाई योजना तथा 1.97 करोड़ रुपये की छतरी से कोहीधार बहाव सिंचाई योजना के लोकार्पण किया। ब्रयोगी, गिनी निहरी व करगानू बगडैहन पेयजल योजना पर खर्च होंगे 67 लाख
67 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजना ब्रयोगी, गिनी निहरी तथा करगानू बगडैहन का शिलान्यास किया। किसानों को सिंचाई सुविधा मिलने से कृषि उत्पादों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि 3.07 करोड़ रुपये की लागत से राणा बाग से बिहानी सेरी सड़क व 4.91 करोड़ रुपये की लागत से छतरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण होने से क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी हुई है। उन्होंने 38 लाख रुपये से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चपलांदीधार के भवन का भी शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 1.50 करोड़ रुपये से निर्मित छतरी विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का भी लोकार्पण किया। 200 लाभार्थियों को दिए गृह निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र
मुख्यमंत्री ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत 200 लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र दिए। उन्होंने सेरी से राणा बाग सड़क पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गतू पंचायत के प्रधान संगत राम धीमान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पंचायत में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। ये रहे उपस्थित
बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, उपायुक्त अरिदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, जिला परिषद के पूर्व सदस्य जोधवीर सिंह, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।