एकाएक बादल फटने से तीन नालों में में आई बाढ़, किन्नौर के थाच गांव में तबाह हो गए लोगों के खेत-बगीचे और आशियाने
किन्नौर के थाच गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के कारण तीन नालों में अचानक बाढ़ आ गई जिससे खेतों बगीचों और मकानों को क्षति पहुंची है। दो वाहन भी बाढ़ की चपेट में आ गए। हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है।

जागरण संवाददाता, रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किन्नौर की तरंडा पंचायत के थाच गांव में शनिवार को बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से साथ बहते तीन नालों में अचानक भीषण बाढ़ आ गई, जिससे स्थानीय लोगों के खेतों और बगीचों को भारी नुकसान हुआ।
बाढ़ की चपेट में दो वाहन भी आ गए, जबकि गांव के कंडे क्षेत्र की दोगरी तथा कुछ मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में अब तक किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही किन्नौर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। वहीं, बाढ़ का मलबा आने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग निगुलसरी के पास अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।