Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Cloudburst Video: मंडी में बादल फटने से मचा हाहाकार, चारों तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही; घरों और दुकानों में भरा मलबा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:57 AM (IST)

    मंडी जिले में बादल फटने से नगवाई से औट तक तबाही मची। घरों और दुकानों में मलबा भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। टकोली फोरलेन पर मलबा आने से मार्ग बाधित हुआ और सब्जी मंडी में नुकसान हुआ। शाला नाल में बादल फटने से कंपनी की कॉलोनी तबाह हो गई। पराशर क्षेत्र का बागी नाला उफान पर है।

    Hero Image
    बादल फटने से नगवाई से औट तक तबाही का मंजर।

    विशाल वर्मा, पंडोह। शनिवार रात बादल फटने से मंडी जिला के नगवाई से औट तक के क्षेत्र तबाही की चपेट में आ गए। अचानक आए पानी और मलबे ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। घरों, दुकानों और खेतों में मलबा भर गया। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टकोली फोरलेन पर आया मलबा, मार्ग बाधित

    टकोली क्षेत्र में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नाले से अचानक पानी और मलबा सड़क पर आ गया। देखते ही देखते मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। देर रात से लेकर सुबह तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सैकड़ो यात्री फंसे रहे। पुलिस और एनएचएआई की टीम ने रातभर जेसीबी लगाकर मलबा हटाने की कोशिश की।

    सब्जी मंडी टकोली में घुसा मलबा, व्यापारियों को भारी नुकसान

    मंडी की मुख्य सब्जी मंडी टकोली में भी मलबा घुस जाने से कारोबार ठप हो गया। सब्जियों और फलों की हजारों पेटियां खराब हो गईं। व्यापारियों का कहना है कि उनका लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। किसानों ने भी कहा कि वे बड़ी मेहनत से खेतों से सब्जियां मंडी तक लाए थे, लेकिन मलबे और गाद में सब खराब हो गईं।

    शालानाल में बादल फटने से कंपनी की कॉलोनी तबाह

    शालानाल नाले में बादल फटने से एफकान कंपनी का ऑफिस और कॉलोनी की सुरक्षा दीवार टूट गई। तेज पानी और मलबा सीधे भवनों से टकराया। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि समय रहते लोग बाहर निकल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के कई घरों में भी मलबा और पानी घुस गया, जिससे लोग बेघर हो गए।

    पराशर क्षेत्र का बागी नाला उफान पर

    पराशर क्षेत्र का प्रसिद्ध बागी नाला भी भारी वर्षा से उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए। ग्रामीणों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजना पड़ा। खेतों में खड़ी फसलें बह गईं और बाग-बगीचों को भी नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार वर्षा ने दशकों पुरानी तबाही का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    नगवाई से औट तक सभी नाले उफान पर

    बादल फटने के बाद नगवाई से औट तक लगभग सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर आ गए। सड़कों पर जगह-जगह पानी और गाद भर जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। घरों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की है।

    दवाडा में वाहन की टक्कर से युवक की मौत

    इसी बीच, दवाडा क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    प्रशासन ने दी चेतावनी, राहत कार्य जारी

    प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। कई जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उपायुक्त मंडी ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों की सूची बनाई जा रही है और उन्हें तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।