Kangana Ranaut: 'पॉलिटिकली ज्यादातर समय वह सही नहीं होतीं लेकिन....', कंगना रनौत को लेकर ये क्या बोल गए चिराग पासवान
हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि कंगना अच्छी दोस्त है। लेकिन पॉलिटिकली वह अधिकतर समय सही नहीं होती। लेकिन यह उसकी यूएसपी है। उन्होंने कहा कि कंगना और मेरी दोस्ती फिल्म के दौरान हुई। फिल्म इंडस्ट्री में कंगना से मुलाकात एक अच्छा अनुभव था।

डिजिटल डेस्क, मंडी। केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बने जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान इन दिनों खूब चर्चा में रहते हैं। खासतौर से जब चिराग को कंगना रनौत के साथ जोड़कर देखा जाता है तो उस दौरान उनका रिएक्शन फैंस बड़े ध्यान से सुनते हैं। खास बात है कि कंगना रनौत और चिराग पासवान ने एक साथ फिल्म की है और अब दोनों अभिनेता से हटकर सांसद के रूप में उभर कर सामने आए हैं
कंगना को लेकर ये बोले चिराग
इसी क्रम में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में चिराग पासवान ने कंगना को लेकर कहा कि उनके साथ एक अच्छी दोस्ती है। उन्होंने कहा कि वह अधिकतर समय राजनीतिक रूप में बहुत सही नहीं होती, लेकिन यह उनकी यूसीपी है।
उन्होंने आगे कहा कि वह (कंगना) जानती हैं कि कब क्या बोलना है। वो पॉलिटिकली करेक्ट है या नहीं। यह चर्चा का विषय हो सकता है। लेकिन वो जो सोचती हैं, वही बोलती हैं। यह उनकी यूएसपी है। यही कारण है कि हम सभी उसे पंसद करते हैं
साल 2011 में दिखे थे एक साथ
कंगना और चिराग एक साथ फिल्म 2011 में 'आई मिले न मिले हम' में नजर आए थे। फिल्म के अनुभव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि फिल्मों से मेरी सात पुस्तों का कोई नाता नहीं रहा।
मैंने महसूस किया कि यहां जो स्क्रीप्ट होती है उसी के अनुसार बोलना पड़ता है। मेरी पिता जी ने हमेशा इम्प्रोवाइज करके स्पीच पढ़ी। मैं यह सब बचपन से देखता आ रहा हूं। लेकिन फिल्मों में ऐसा नहीं होता। फिल्मी करियर के दौरान मेरी दोस्ती कंगना से हुई, यह अच्छा हुआ।
वहीं, लोगों से संवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा कि लोगों को संबोधित करने के दौरान मैं उनसे वही कहता हूं जो मेरे मन में आता है। मैंने कभी स्पीच पढ़कर जनसंवाद नहीं किया।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल के सरकारी स्कूल बनेंगे हाईटेक, अब बदल जाएगा पढ़ाई का तरीका, क्या है प्लान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।