Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाच्छ उप डाकघर में एक माह से कामकाज ठप

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 11:54 PM (IST)

    सहयोगी गोहर उपमंडल गोहर के जाच्छ स्थित उप डाकघर में करीब एक माह से कामकाज ठप ...और पढ़ें

    Hero Image
    जाच्छ उप डाकघर में एक माह से कामकाज ठप

    सहयोगी, गोहर : उपमंडल गोहर के जाच्छ स्थित उप डाकघर में करीब एक माह से कामकाज ठप है। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि डाकघर से लेनदेन को लेकर दूरदराज क्षेत्रों के कई महिलाएं और बुजुर्ग पहुंच रहे हैं, लेकिन काम न होने की सूरत में उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। डाक विभाग की ठप पड़ी व्यवस्थाओं के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीर सिंह ठाकुर, परमदेव, कृष्ण कुमार, लाल सिंह, जालम सिंह, नरोत्तम राम, गुलाब सिंह, पलस राम, गिरधारी लाल, अमर सिंह, कुलदीप कुमार आदि का कहना है कि स्थित डाकघर से करीब छह सात पंचायतों को सुविधा मिल रही थी। अधिकतर सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैसे की निकासी के लिए आए उपभोक्ता को पैसा नहीं मिलने से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। डाकघर में काफी संख्या में उपभोक्ता वित्तीय लेन-देन के लिए पहुंचते हैं। साथ ही यहां रजिस्ट्री, आरडी, एमआइएस व सुकन्या योजना सहित अन्य कई तरह का लेन-देन भी बड़े पैमाने पर होता है। लेकिन पिछले 20 दिनों से अधिक समय से लेनदेन नहीं हो रहा है। डाकघर में आई तकनीकी खराबी के कारण पिछले करीब एक माह से डाकघर संबंधित सभी तरह के कार्य ठप हैं। रजिस्ट्री व अन्य पत्राचार सामग्री सिस्टम के बजाय मैन्युअल दर्ज कर वितरित किए जा रहे हैं। उप डाकघर जाच्छ कार्यालय की सेवाएं कनेक्टिविटी के कारण प्रभावित हुई है। इसकी शिकायत बीएसएनएल कार्यालय से की गई है। समस्या का निपटारा न होने से उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। विभाग लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने को तत्पर है।

    -भवानी सिंह, प्रवर अधीक्षक डाक विभाग मंडी। उप डाकघर जाच्छ को जाती लाइन की केबल के बार-बार चोरी होने से सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। यहां करीब चार बार केबल चोरी हो चुकी है। बावजूद इसके विभाग सेवाएं बहाल करने मे जुटा है। दो दिन में सेवाएं सुचारू कर दी जाएंगी।

    -बंसी लाल, जेटीओ बीएसएनएल गोहर।