Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सुंदरनगर में बोलेरो का कहर, बाइक सवारों का मारी टक्कर; घायल

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:14 AM (IST)

    सुंदरनगर के कांगू शनि मंदिर के पास एक बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान कीर्ति कुमार और कमल राज के रूप में हुई है जिनका एम्स बिलासपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बोलेरो को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, डैहर। पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले कांगू शनि मंदिर के समीप एक बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए।

    घायलों की पहचान 25 वर्षीय कीर्ति कुमार पुत्र भुनेश्वर कुमार गांव खिलड़ा डाकघर मैरामसीत तहसील सुंदरनगर और 36 वर्षीय कमल राज पुत्र चंदू लाल गांव व डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। दोनों का उपचार एम्स बिलासपुर में जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सवारों को घायल कर मौके से फरार होने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत मिलने उपरांत पुलिस ने चश्मदीद की शिकायत पर मामला दर्ज कर गाड़ी को ढूंढते हुए कब्जे में लेते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

    पुलिस को दी शिकायत मे अभिषेक कुमार निवासी सलापड़ ने बताया कि मंगलवार शाम को वह अपने दोस्त की गाड़ी में सुंदरनगर से घर सलापड कालोनी जा रहा था तो शनि मंदिर कांगू के पास पहुंचा तो इसकी कार के आगे एक बोलेरो गाड़ी जा रही थी जिसने सलापड की तरफ से अपनी दिशा में आ रही मोटरसाइकिल को गलत साइड में जाकर टक्कर मार दी।

    मोटरसाइकिल जिस पर दो लड़के सवार थे जिन्हें गाड़ी चालक मोटरसाइकिल सहित घसीटता हुआ काफी आगे तक ले गया तथा अपनी गाडी़ को तेज गति से चलाता हुआ मौका से सलापड़ की तरफ भाग गया। हादसे में

    comedy show banner
    comedy show banner