Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मंडी में दर्दनाक हादसा, पराशर मेले में जा रही बाइक खाई में गिरी; एक व्यक्ति की मौत

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:03 PM (IST)

    मंडी में ऋषि पराशर मंदिर जा रहे मामा-भांजे की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मामा हरफूराम की मौत हो गई जबकि भांजे राकेश कुमार को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। दुर्घटना ज्वालापुर पनारसा मार्ग पर हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पराशर मेले में जा रही बाइक खाई में गिरी, मामा की मौत, भांजा घायल (फाइल फोटो)

    सहयोगी, नगवाई, पद्धर। ऋषि पराशर मंदिर में चल रह सरानाहुली मेले में भाग लेने जा रहे मामा-भांजे की बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में मामा 46 वर्षीय हरफूराम पुत्र त्वारफू राम निवासी सराच डाकघर मौहल जिला कुल्लू की मौत हो गई जबकि भानजा 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र रूप चंद निवासी गही डाकघर नगवाई को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि दोनों मामा-भानजा नगवाई से पराशर के लिए बाइक नंबर एचपी 34 ए 3266 में ज्वालापुर पनारसा मार्ग पर निकले थे। अभी यह लोग 10 किलोमीटर दूर ही गए थे कि बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हरफूराम खाई के बीच में ही फंस गया जबकि राकेश ऊपर रह गया।

    इनके शोर की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे कर हरफूराम को खाई से निकाला, लेकिन जब दोनों को अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सक ने हरफूराम को मृत घोषित कर दिया और राकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रैफर किया गया है।

    उधर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, क्योंकि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने घटना पर शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। थाना प्रभारी औट करण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।