Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया में आइआइटी मंडी के मोहम्मद को बेस्ट पेपर अवार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Dec 2018 05:23 PM (IST)

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के पीएचडी स्कॉलर मोहम्मद अमीर ने अपनी प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है। हवाई जहाज के पैनल में कंपन कम करने को लेकर किए गए शोध को दुनिया भर में सराहना मिली है। उनके शोध को बेस्ट पेपर अवार्ड मिला है। अंतरिक्ष इंजीनिय¨रग को लेकर गत माह दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन हुआ था। इसमें अंतरिक्ष इंजीनिय¨रग से जुड़े दुनिया भर के शोधकर्ताओं ने भाग लिया। अपने-अपने शोध कार्यशाला में रखे। मोहम्मद अमीर आइआइटी मंडी के सहायक प्रोफेसर डॉ. तलहा की देखरेख में एंडवास कंपोजिट स्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं। इसके तहत हवाई जहाज का कंपन मुक्त पैनल बनाने पर शोध हो रहा है। ह

    दक्षिण कोरिया में आइआइटी मंडी के मोहम्मद को बेस्ट पेपर अवार्ड

    जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के पीएचडी स्कॉलर मोहम्मद अमीर ने अपनी प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है। हवाई जहाज के पैनल में कंपन कम करने को लेकर किए गए शोध को दुनिया भर में सराहना मिली है। उनके शोध को बेस्ट पेपर अवार्ड मिला है। अंतरिक्ष इंजीनिय¨रग को लेकर गत माह दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन हुआ था। इसमें अंतरिक्ष इंजीनिय¨रग से जुड़े दुनिया भर के शोधकर्ताओं ने भाग लिया। अपने-अपने शोध कार्यशाला में रखे। मोहम्मद अमीर आइआइटी मंडी के सहायक प्रोफेसर डॉ. तलहा की देखरेख में एंडवास कंपोजिट स्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं। इसके तहत हवाई जहाज का कंपन मुक्त पैनल बनाने पर शोध हो रहा है। हवाई जहाज में खराब मौसम में कंपन पैदा होना एक आम समस्या है। इससे यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आइआइटी के निदेशक प्रो. टिमोथी ए गोंजाल्विस ने मोहम्मद अमीर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें