मंडी के बरोट में कचरा फैलाने वालों की खैर नहीं, गंदगी फैलाई तो भरना पड़ेगा 1000 से 5000 रुपये तक जुर्माना
पद्धर की झटिंगरी और बरोट घाटी आजकल पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही हैं। दिल्ली पंजाब और विदेशों से भी लोग यहां आ रहे हैं। घाटी की शांति बनाए रखने के लिए पंचायत ने गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया है। बरोट में होटल और होमस्टे भरे हुए हैं और लपास गांव का झरना सोशल मीडिया के कारण प्रसिद्ध हो गया है।

आशीष भोज, पद्धर। झटिंगरी और बरोट घाटी की हरी-भरी वादियां इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बनी हुई हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लेकर विदेशी पर्यटक तक इन सुरम्य स्थलों की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। वहीं घाटी की शांति बनाए रखने और साफ रखने के लिए पंचायत ने हुड़दंग मचाने और गंदगी फैलाने वालों को 1000 से 5000 रुपये तक जुर्माना करने का निर्णय लिया है।
वर्तमान समय में बरोट घाटी में होटल, होमस्टे और रेस्तरां पूरी तरह भर चुके हैं। हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और टैक्सी सेवाओं की मांग बढ़ गई है। बरोट से कुछ दूरी पर स्थित लपास गांव का झरना अब खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह झरना पहले केवल गांव वासियों तक सीमित था, लेकिन अब सोशल मीडिया के माध्यम से यह दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गया है।
बरोट पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि सैलानियों से अपील की है कि वे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बनाए रखें और नशा आदि गतिविधियों से दूर रहें। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकता है या हुड़दंग करता पाया गया, तो उस पर 1000 से 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।