Mandi News: शिवरात्रि से पहले जनता को लगा महंगाई का झटका, केला हुआ 100 रुपये दर्जन
शिवरात्री से पहले आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। आम आदमी की भूख मिटाने में वाला केला 100 रुपये दर्जन तक पहुंच हैं। पहले पांच रुपये में मिलने वाले एक केले के लिए 10 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं।

मंडी, जागरण संवाददाता। आम आदमी की भूख मिटाने में वाला केला 100 रुपये दर्जन तक पहुंच हैं। पहले पांच रुपये में मिलने वाले एक केले के लिए 10 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा अन्य फलों के दामों में भी उछाल आया है। शिवरात्रि के त्योहारी सीजन में बढ़े दामों ने आम लोगों को झटका दिया है।
यही नहीं अगर आप फ्रूट चाट खाना चाहते हैं तो वह भी अब 100 से 150 रुपये तक बनेगी।प्रोटीन और अन्य पौष्टिक गुणों के लिए जरूरी फल हर परिवार की जरूरत होते हैं लेकिन जिस तरह से पिछले 15 दिनों में फलों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है, उससे आम परिवारों की पहुंच से दूर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें Chamba Weather: पांगी में भारी बर्फबारी, घरों में कैद हुए लोग; तीन दिन से घाटी में ब्लैक आउट
100 रुपये दर्जन हुआ केला
सबसे अधिक झटका तो लोगों को केले के 100 रुपये दर्जन दाम सुनकर लग रहा है। केले के दाम बढ़ने के पीछे तर्क इसकी फसल इस बार कम होना बताया जा रहा है। इसके अलावा अंगूर, किन्नू, अमरूद, संतरा, नारियल, सेब, चीकू के दामों में भी 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शिवरात्रि पर्व के चलते वैसे ही मंडी में फलों की मांग अधिक रहती है। ऐसे में इनके दाम बढ़ने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। खासकर मरीजों को खासे दाम चुकाने पड़ेंगे जिनको फल खाना जरूरी होते हैं।
जनता पर पड़ी महंगाई की मार
फल दाम दाम
15 दिन पहले अब
केला 70 से 80 100 से 120 रुपये दर्जन
अंगूर 180 200 रुपये किलो
संतरा 65 80 रुपये
अमरूद 70 80 रुपये
कीन्नू 60 80 रुपये
अनार 200 250 रुपये
नारियल 60 70 रुपये
बता दें कि, इन सभी फलों में केला सबसे महंगा है। इसका कारण कम पैदावार है। एपीएमसी मंडी के सचिव राघव सूद ने कहा कि केले की फसल कम होने के कारण सप्लाई काफी कम है। इस कारण इसके दामों में इतना उछाल आया है। अन्य फलों के दामों में भी बढ़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।