प्रिया व दिनेश दौड़े सबसे तेज
सहयोगी गोहर राजकीय महाविद्यालय बासा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदा

सहयोगी, गोहर : राजकीय महाविद्यालय बासा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दिनेश कुमार प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय तथा भोपेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में डीकेश कुमार प्रथम, नेत्र सिंह द्वितीय तथा दमेशवर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ में भोपेंद्र प्रथम रोहित ने द्वितीय तथा निखिल चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रिया और सोनाली ने प्रथम, धृति और रंजना ने द्वितीय तथा मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला वर्ग में आस्था प्रथम, धृति ने द्वितीय तथा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में सुषमा प्रथम, नम्रता देवी द्वितीय तथा रूपाली भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में रंजना, मोनिका, हंसा, सोनाली, प्रिया, रूपाली भारती और दिव्या भारती की टीम विजेता रही तथा ओमा कुमारी, नम्रता कुमारी, रीता देवी, शिवानी ठाकुर, जय भारती, सुषमा और सीमा की टीम उप विजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हुसैन, द्वितीय विक्रांत तथा देव राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में ममता ने प्रथम, ज्योत्सना ने दूसरा स्थान और धृति ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान महेश कुमार, द्वितीय स्थान बंशी राम तथा तृतीय स्थान दीपक कुमार ने प्राप्त किया। लंबी कूद (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान सोनाली राणा, द्वितीय स्थान धृति तथा तृतीय स्थान दिव्या भारती ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य आइडी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए। इस अवसर पर पीटीए प्रधान भोला दत्त, ओएसए महासचिव मृगेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।