Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: 'पीएम मोदी भगवान राम के अंश और मैं रामसेतु की गिलहरी', प्रधानमंत्री को लेकर कंगना ने कही कई बड़ी बातें

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:31 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंडी सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर दांव खेला है। वहीं प्रचार करने के लिए निकली कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को भगवान राम का अंश बताते हुए कहा कि उनके प्रयास से 500 साल से रुका हुआ भगवान राम का मंदिर बन पाया है। मै उनकी सेना की छोटी सी गिलहरी हूं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी को कंगना रनौत ने बताया भगवान राम का अंश (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, मंडी। संसदीय क्षेत्र मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की भगवान राम के अवतार की संज्ञा दे दी। उन्होंने कहा कि 500 साल से रुका भगवान राम के मंदिर का निर्माण उनके सत्ता में आने के बाद संभव हुआ, क्योंकि उनमें हम रामचंद्र भगवान का अंश देखते हैं। मुझे दिया एक-एक वोट पीएम मोदी को आपका आशीर्वाद होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-एक वोट पीएम मोदी के लिए होगा आशीर्वाद- कंगना रनौत

    एक्ट्रेस कंगना रनौत विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के पौंटा, फतेहपुर, हरिबैहना, गोपालपुर और मौंही में प्रचार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मैं आज आप सबके बीच में एक प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ही समर्थन मांगने आई हूं। आपका मेरे लिए एक-एक वोट उस प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वाद होगा।

    रामसेतु की गिलहरी की भांति दूंगी योगदान- कंगना रनौत

    उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सोचिए जो काम वर्षों और सदियों से रुके पड़े थे वे आज ईश्वर की कृपा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से पूरे हो रहे हैं। 500 वर्षों से हम अयोध्या में राम मंदिर बनने की राह देख रहे हैं लेकिन जब उन्होंने देश की बागडोर संभाली तो ये काम भी राम की कृपा से सरल हो गया क्योंकि उनमें हम रामचंद्र भगवान का अंश देखते हैं। हम उनकी सेना है। मैं तो स्वयं रामसेतु निर्माण की उस गिलहरी की भांति हूं जो अपना योगदान इस पार्टी में अब देने जा रही हूं।

    ये भी पढ़ें: Mandi News: नई शराब नीति में सरकार ने किया बदलाव, अब बिना MRP के बिकेगी बीयर और मदिरा; नहीं होगा कोई विवाद

    कांग्रेस के लोग करेंगे भ्रमित

    उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने मुझे यहां से अपना प्रतिनिधि चुना है तो ये मेरी जिम्मेवारी बनती है कि इस संसदीय क्षेत्र की समस्याओं की आवाज बनकर मैं दिल्ली में आपकी बात रखूं। मुझे विश्वास है कि आपकी जो भी मांगे और समस्याएं होंगी उनका अवश्य निराकरण हमारा शीर्ष नेतृत्व करेगा। मैं यहां आपकी बहन और बेटी के रूप में सेवा करने आई हूं। कांग्रेस के लोग आपको भ्रमित करने जरूर आयेंगे कि कंगना मुंबई जाएगी और लौट के नहीं आएगी। ऐसे लोगों के लिए आपको जवाब देना है।

    ये भी पढ़ें: Himachal Politics: लोकसभा चुनावों को लेकर गरमाई हिमाचल की राजनीति, बीजेपी के नाराज नेता कांग्रेस से कर रहे संपर्क