मंडी के जोगेंद्रनगर में दिल दहला देने वाली वारदात, नशे में बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम
मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में एक दुखद घटना घटी जहां बेटे और बहू के झगड़े में बीच-बचाव करने पर बेटे ने पिता की हत्या कर दी। मृतक प्रताप जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त थे। नशे में धुत्त बेटे मुकेश ने नुकीली चीज से पिता पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई।
संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगेंद्रनगर उपमंडल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे और बहू के झगड़े में बीच-बचाव करने पर एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी।
यह दर्दनाक वारदात सोमवार देर शाम को द्रुबबल पंचायत के चंडोझ के द्रोबडी गांव में पेश आई, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय प्रताप के रूप में हुई है, जो जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त थे। हत्या का आरोप उनके बेटे मुकेश पर लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को प्रताप के घर भवन निर्माण कार्य के लिए कुछ मजदूर आए थे। कार्य समाप्त होने के बाद प्रताप और उनका बेटा मुकेश आपस में बैठकर नशा कर रहे थे।
नुकीली चीज से किया पिता पर हमला
इसी दौरान मुकेश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। जब प्रताप झगड़ा शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने आए तो गुस्से में आगबबूला मुकेश ने किसी नुकीली चीज से अपने पिता पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल प्रताप को तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को जोगेंद्रनगर अस्पताल के शवगृह में रखवाया है, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हुई सक्रिय
प्रताप की पत्नी नागण देवी के बयान पर पुलिस ने आरोपी बेटे मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई हैं।
डीएसपी पधर देवराज ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस घटना ने द्रोबडी गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। लोग इस क्रूरता और पारिवारिक कलह की परिणति पर हैरान हैं। पुलिस द्वारा की जा रही जांच से यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।