Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:42 AM (IST)
मंडी के बल्ह क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। एक सप्ताह में दूसरी घटना में 1.15 लाख के गहने चोरी हुए। पीड़िता ने अपने भांजे पर शक जताया है। प ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, मंडी। बल्ह थाना के तहत दिनदहाड़े ही चोरी की घटनाओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक ही सप्ताह में चोरों ने दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया। इसमें 1.15 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया गया है। पीड़ित परिवार ने अपने ही भांजे पर इस चोरी का शक जाहिर किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस को दी शिकायत में हुरमती देवी पत्नी मस्तराम निवासी चतरौर ने बताया कि वह व उसका परिवार घर के काम से बाहर गया था। जब वह शाम को घर आए तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा है और घर के अंदर बैडरूम में रखी अलमारी की सेफ से सोने के गहने गायब थे।
उन्होंने बताया कि चोरों ने एक मंगलसूत्र, एक नथ, चाक टीका, जोड़ी झुम्मर सोना और पति की अंगूठी और एक सोने की तिली चोरी की थी। इसकी लागत 1.15 लाख रुपये बनती है। उन्होंने इस चोरी में अपने ही भांजे अनिल पर शक जाहिर किया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश आरंभ कर दी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक ऑटो चालक के घर से चोरों ने एक लाख रुपये कीमत से अधिक के गहनों पर हाथ साफ किया था। डीएसपी हैडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही चोरों को धर दबोचेगी। अन्य मामलों में भी पुलिस खाली हाथ जिला में कुछ समय में हुई चोरियों में पुलिस अब तक खाली हाथ है।
बस स्टैंड मंडी से चैन स्नेचिंग करके भागे आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है कि बस स्टैंड से गाड़ी से भागने के बाद वह किस ओर चले गए। सामुहिक दुष्कर्म मामले में आरोपित पकड़ से बाहर बल्ह थाने के तहत विवाहिता के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पंजाब निवासी युवती ने बल्ह थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मोहाली से उसने एक लड़की पर विश्वास कर लिफ्ट ली थी लेकिन उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली वस्तु मिलाकर पिला दी। जब वह होश में आई तो वह बल्ह क्षेत्र में थे। उसने चार युवकों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया है। उधर, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और गाड़ी का पता लगाने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।