Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थुनाग में बादल फटा, 60 दुकानों व घरों को नुकसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 10:11 PM (IST)

    संवाद सहयोगी थुनाग सराज हलके के तांदी नाले में बादल फटने से थुनाग बाजार में भारी तबाही ...और पढ़ें

    Hero Image
    थुनाग में बादल फटा, 60 दुकानों व घरों को नुकसान

    संवाद सहयोगी, थुनाग : सराज हलके के तांदी नाले में बादल फटने से थुनाग बाजार में भारी तबाही हुई है। करीब 60 दुकानों व घरों में तीन से चार फीट तक मलबा भर गया है। 20 से अधिक छोटे-बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाजार के आधे हिस्से का पूरी तरह से नामोनिशान मिट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात करीब 11 बजे अचानक तांदी नाले का पानी बढ़ना शुरू हो गया। कुछ समय बाद बाजार से कुछ दूरी पर जोर का धमाका हुआ। इससे नाले में एकाएक सैलाब आ गया। पानी व मलबे की चपेट में जो कुछ आया वह अपने साथ बहा ले गया। थुनाग व्यापार मंडल के प्रधान शिव दयाल ठाकुर ने बताया नाले में मलबा आता देख उन्होंने अपने परिवार समेत अन्य लोगों को अपने-अपने घर खाली करने को कहा। लोगों को घरों व दुकानों से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। कुछ ही मिनट में लोग अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों में चले गए। लोगों ने रात घर के बाहर सुरक्षित ठिकाने में गुजारी। तांदी सड़क में ईंट से भरे दो ट्रकों ने बाढ़ के पानी को रोकने में काफी मदद की। बिजली व मोबाइल नेटवर्क न होने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानों के अंदर सोए कई दुकानदारों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। यहां सड़क किनारे पार्क की गई कारें व बाइक तिनके की तरह पानी के तेज बहाव में बह गई। पेड़ व चट्टानों की चपेट में आने से कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

    शनिवार सुबह एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने थुनाग बाजार में हुए नुकसान का जायजा लिया। थुनाग के कनशैला मुरारी की पशुशाला क्षतिग्रस्त हुई है। लेहथाच में दो पशुशाला ढहने से एक गाय की मौत हुई है।