Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जवान समेत 54 लोग कोरोना संक्रमित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 11:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। स

    Hero Image
    पुलिस जवान समेत 54 लोग कोरोना संक्रमित

    जागरण संवाददाता, मंडी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आई है। शनिवार को थाना जोगेंद्रनगर के एक जवान सहित 54 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में शनिवार को 340 लोगों की कोविड जांच की गई। 90 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जिले में कुल सक्रिय मामले 458 रह गए हैं। सप्ताह भर पहले तक सक्रिय मामले 1200 तक पहुंच गए थे। सुंदरनगर उपमंडल के कोहला, नागरिक अस्पताल, कुलवाड़ा, भांगला, नाल, हाड़ाबोई, बरोटी, ज्योर में आठ, बल्ह उपमंडल के नेरचौक, सुराह, नेरचौक मेडिकल कालेज, राजगढ़, दरबाथू, लोहारा, स्योहली में आठ, करसोग हलके के कन्नी, स्नांद, डुगली, चुराग, चिंडी में चार लोग पाजिटिव पाए गए हैं। धर्मपुर हलके के मढ़ी, दतवाड़, जोल में दो, सरकाघाट के पपलोग, थाना, कोट में तीन, सदर उपमंडल के सन्यारढ़ी, बनोग, छिपणू में पांच, जोगेंद्रनगर हलके के मकडेना, हराबाग,थाना जोगेंद्रनगर, बटोलू, बगोरा में पांच लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

    सराज हलके के कयोली, जंजैहली में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले आने की पुष्टि की है।

    comedy show banner
    comedy show banner