Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यमिता विकास की विशेषताएं बताई

    By Edited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 05:04 PM (IST)

    शिमला : यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार संवर्धन योजना के तहत

    शिमला : यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार संवर्धन योजना के तहत आयोजित छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग आयोग शिमला, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला ग्रामोद्योग आयोग शिमला, किन्नौर व सोलन द्वारा प्रायोजित किया गया जिसमें 27 उभरते उद्यमियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन सभी भावी उद्यमिओं के लिए है, जिनका ऋण उपरोक्त प्रधानमंत्री रोजगार संवर्धन योजना के तहत विभिन्न बैंक शाखाओं से स्वीकृत हो चुका है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्यमिता विकास के अलग-अलग पहलुओं पर जानकारी प्रदान करवाना है, जिससे कि प्रतिभागी न केवल अपने उद्यम को बेहतरी से चलाए अपितु उसका सही रूप से संचालन करते हुए अपनी आय में इजाफा भी कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को उद्यमिता विकास की विशेषताओं इसके गुणों, मार्केटिंग, कॉस्टिंग-प्राइसिंग, इन्वेंटरी मैनेजमेंट एवं बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें