पंकज, कार्तिक व अशरफ ने लगाई सबसे तेज दौड़
संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय के मैदान में जिलास्तरीय एथलेटिक प्
संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय के मैदान में जिलास्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन जिला एथलेटिक संघ की ओर से किया गया। दो दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। इसके समापन पर एथलेटिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इससे पहले दस मई को एथलेटिक संघ के जिला सचिव डॉ. पदम गुलेरिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। इसमें जिला भर के करीब 275 धावकों ने हिस्सा लिया।
इसमें महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पंकज प्रथम, अभिषेक ठाकुर द्वितीय और कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में कार्तिक ने पहला, यशोदन ने दूसरा व अरविंद ने तीसरा स्थान पाया। लंबी कूद प्रतियोगिता में पंकज प्रथम, नरेंद्र द्वितीय व कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट में नरेंद्र पहले, रिधव दूसरे व जितेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में हिमांशू ने पहला, यश ने दूसरा तथा निखिल व प्रियांशू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में सोया प्रथम, प्रवीन द्वितीय व मानसी तृतीय स्थान पर रही।
600 मीटर में सानिया ने पहला, मानसी ने दूसरा व प्रांशुल ने तीसरा स्थान पाया। लंबी कूद में शिवानी पहले, अंजली दूसरे व प्रवीन तीसरे स्थान पर रही। शॉट पुट में शिवानी ने पहला, प्रवीन ने दूसरा व ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में अंजली प्रथम, संगीता वर्मा द्वितीय व गितिका तृतीय स्थान पर रही। अंडर-16 लड़कों की 400 मीटर दौड़ में अशरफ पहले, अक्षय कुमार दूसरे व गौरव तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अशरफी प्रथम, प्रवीन व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में प्रीति देवी पहले, शबनम दूसरे व कुसुम तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की 100 मीटर रेस में ललित प्रथम, शुभम द्वितीय व पंकज तृतीय स्थान पर रहे, 400 मीटर दौड़ में देश राज ने पहला, मुकेश ने दूसरा व भारत भूषण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर में देश राज प्रथम, सुरजीत राणा द्वितीय व संजय तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 800 मीटर दौड़ में कांता ने पहला, भाग्यवंती ने दूसरा व कविता ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में भूपिंद्रा ने प्रथम, नैना ने द्वितीय व कौरा देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।