Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 10:28 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कुल्लू जिला परिषद कुल्लू का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला वीरवार का ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव आज

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला परिषद कुल्लू का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला वीरवार को हो जाएगा। 14 सदस्यीय जिला परिषद की सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है।

    वीरवार को जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए अंतिम सदन होगा। इसमें शामिल न होने वाले सदस्य की सदस्यता समाप्त हो सकती है। कांग्रेस और भाजपा दोनों के पास सात-सात सदस्य हैं। अब दोनों ही दल एक-दूसरे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिए दलाश वार्ड से आजाद जीत कर आए पंकज परमार पर दाव खेल रही है, जबकि भाजपा की ओर से कभी बाड़ी वार्ड से आजाद जीतकर आए देवेंद्र नेगी तो कभी लझेरी वार्ड से भाजपा के जीवन ठाकुर का नाम सामने आ रहा है। अभी तक भाजपा में किसी एक के नाम पर सहमति नहीं न पाई रही है। जीवन ठाकुर भाजपा की ओर से जीत कर आए हैं और 40 साल से भाजपा के एक कर्मठ सिपाही हैं। वही बुधवार को लझेरी वार्ड से जीवन ठाकुर के करीब 200 समर्थक कुल्लू परिधि गृह पहुंचे और संगठन से अध्यक्ष पद की मांग पर अड़े हुए हैं। समर्थकों का कहना है कि भाजपा को जीवन ठाकुर को दरकिनार करना भारी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा अपनी ही पार्टी के लोगों को उम्मीदवार न बनाकर आजाद जीत कर आए लोगों पर विश्वास कर रही है। ऐसे में भाजपा के कर्मठ सिपाही के लिए समर्थक कुछ भी करने को तैयार है। समर्थकों ने विधायक और एपीएमसी अध्यक्ष को भी आड़ेहाथ लिया है। संगठन के लोगों को तरजीह दें अन्यथा घेराव करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर भाजपा जिलाअध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चयन पार्टी हाईकमान करेगी। भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुल्लू के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का कहना है कि कुल्लू में जिला परिषद के चुनाव को लेकर हमारे पास पूर्ण बहुमत है। वीरवार को कांग्रेस के सभी सदस्य सदन में मौजूद रहेंगे।