Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kullu News: जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत युवाओं को मिलेंगे असाधारण अवसर- अनुराग ठाकुर

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 13 May 2023 12:27 PM (IST)

    Kullu News कुल्लू दौरे के दौरान कालेहली में ला मॉन्टेसरी मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि देश में जी20 शिखर सम्मेलन युवाओं को असाधारण अवसर प्रदान करेगा। ठाकुर ने ला मॉन्टेसरी स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की।

    Hero Image
    जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत युवाओं को मिलेंगे असाधारण अवसर

    कुल्लू, एएनआई: कुल्लू दौरे के दौरान कालेहली में ला मॉन्टेसरी मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि देश में जी20 शिखर सम्मेलन युवाओं को असाधारण अवसर प्रदान करेगा।

    तीन दिवसीय सम्मेलन में उत्तर भारत के 14 स्कूलों के 300 छात्र और कई विदेशी शिक्षक भाग ले रहे हैं जहां छात्रों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने भी छात्रों से बातचीत की। अपने संबोधन में ठाकुर ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ला मॉन्टेसरी स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्र सम्मेलन में छात्र विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि ला मॉन्टेसरी मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में छात्र विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और समाधान खोजेंगे। भारत को जी20 की मेजबानी का मौका मिला है। इसके तहत 100 से अधिक बैठकों के लिए 12,300 प्रतिभागी 41 शहरों में मिल रहे हैं। केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि जी20 के बाद देश के युवाओं को वाई 20 समिट से असाधारण अवसर मिलेंगे।

    वाई 20 समिट के कार्यक्रम नौ राज्‍यों में किए जाएंगे आयोजित

    वाई 20 समिट के विभिन्न कार्यक्रम नौ राज्यों में आयोजित किए जाएंगे। वाई 20 समिट के कार्यक्रम 30 में आयोजित किए जा रहे हैं। बड़े शहर और 10,000 प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने देश के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मंच तैयार किया है।

    एक दिवसीय दौरे पर कुल्‍लू पहुंचे अनुराग ठाकुर

    अनुराग ठाकुर शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पहुंचे। भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले शुक्रवार को अनुराग ठाकुर ने रणनीतिक स्थान के रूप में हिमाचल प्रदेश सीमा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि लद्दाख की सीमाओं तक सड़क सुविधा 365 दिनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हो।

    अटल टनल रोहतांग का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया गया पूरा

    पत्रकारों से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सीमाएं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इसे देखते हुए चीन की सीमाओं पर सेना की 365 दिनों की आवाजाही के लिए सड़क ढांचे को बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि शिंकुला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग भी बन रही है। भानुपाली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के बनने से 365 दिनों तक यातायात की सुविधा मिलेगी। मनाली से लेह दिल्ली से कन्याकुमारी तक बेहतर सड़क सुविधा होगी।