Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजर-ए-इनायत को तरस रहे पर्यटन स्थल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 06:09 PM (IST)

    सपना शर्मा सैंज सैंज घाटी में कई ऐसे अनछूए पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटन की दृष्टि से विकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नजर-ए-इनायत को तरस रहे पर्यटन स्थल

    सपना शर्मा, सैंज

    सैंज घाटी में कई ऐसे अनछूए पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने की राह देख रहे हैं। रैला में भाटकंडा स्थल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन आजादी के बाद भी यह स्थल पर्यटन की दृष्टि से उभर नहीं पाया है। घाटी की दलोगी झील है जो पर्यटकों को लुभाने के साथ धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण है लेकिन सड़क सुविधा सहित अन्य सुविधाओं से वंचित पर्यटन स्थलों में पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटी के युवा रमेश धामी, हेमराज, सुखदयाल, यशु, रेलू व उत्तम ठाकुर का कहना है कि घाटी में पर्यटन के लिहाज से रैला का भाटकंडा, शैंशर का मनु मंदिर, सुचैहण की दलोगी झील व शांघड़ के देवता मैदान सहित कई मनमोहक स्थान हैं लेकिन आज भी सरकार की नजर-ए-इनायत को तरस रहे हैं। लोगों ने प्रदेश सरकार व विधायक सुरेंद्र शौरी से मांग की है कि पर्यटन स्थलों को सुविधाओं सहित पर्यटन से जोड़ा जाए।

    ------------

    सड़कों की हालत खस्ता

    सड़कों की हालत खस्ता है जिस कारण यहां आने वाले पर्यटक मुंह मोड़ रहे हैं। घाटी के शांघड़, सुचैहण, देहुरी, कनौन सड़कों की हालत बेहद खराब है, टारिग न होने के कारण सफर करना खतरे से खाली नहीं है। वहीं, रैला के लिए निकली सड़क भी जगह-जगह से धंसी हुई है जबकि सैंज बाजार में भी सड़क गड्ढों से भरी है।इसके अलावा इन स्थलों में सुविधाओं का भी अभाव है।

    ---------

    बंजार व सैंज घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार की ओर से प्रदेश सहित बंजार विस क्षेत्र के मनोरम व अनछूए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। सड़कों की हालत सुधारी जा रही है और जगह-जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

    -सुरेंद्र शौरी, विधायक बंजार