होटल पैक, कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक
जागरण संवाददाता मनाली कोविड कर्फ्यू में पूरी तरह ढील और पड़ोसी राज्यों में पड़ रही गम
जागरण संवाददाता, मनाली : कोविड कर्फ्यू में पूरी तरह ढील और पड़ोसी राज्यों में पड़ रही गर्मी के बीच पर्यटननगरी मनाली पूरी तरह से पैक हो गई है। यहां वीकेंड पर सभी होटल पैक हो गए थे। पर्यटक सड़कों पर थे।
सप्ताह में कुल्लू-मनाली में 14,000 से अधिक पर्यटक वाहनों ने दस्तक दी है। करीब 12,000 पर्यटक वाहन अन्य राज्यों, जबकि दो हजार पर्यटक वाहन हिमाचल के थे। शनिवार को मनाली में तीन हजार पर्यटक वाहन पहुंचे, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 2400 के आसपास रहा। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन अन्य राज्यों में पड़ रही गर्मी के कारण लोग भारी संख्या में मनाली का रुख कर रहे हैं। अत्याधिक भीड़ आने वाले समय में कोविड की तीसरी लहर का कारण भी बन सकती है। पर्यटक मनाली पहुंचने के बाद अटल टनल रोहतांग, लाहुल स्पीति व रोहतांग दर्रे का रुख कर रहे हैं। दिन में तो पर्यटक इन पर्यटन स्थलों का रुख कर लेते हैं, लेकिन शाम को हजारों की संख्या में पर्यटक मालरोड पर पहुंच जाते हैं। इस कारण स्थिति भयावह बन रही है।
वहीं, मनाली प्रशासन का कहना है वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है। प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। मनाली ही नहीं अन्य पर्यटन स्थलों में भी जुटने लगी भीड़ हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी सैलानियों की भीड़ जुटने लगी है। डलहौजी, शिमला व धर्मशाला सहित मंडी व कांगड़ा की सीमा पर बसें बरोट में भी पर्यटकों की भीड़ लगी है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश से पर्यटक बरोट की वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।
--------
ट्विटर पर ट्रेंड कर रही मनाली की भीड़
मनाली में पर्यटकों की उमड़ी भीड़ बड़े खतरे का कारण बन सकती है। पर्यटन नगरी मनाली ट्विटर पर कोविड की तीसरी लहर के साथ ट्रेंड कर रही है। ट्विटर यूजर्स लिख रहे हैं मनाली में भीड़ उमड़ी है और होटल में बेड फुल हैं। यही हाल रहा तो जल्द ही अस्पताल में भी बेड फुल की स्थिति दोबारा देखने को मिल सकती है। एक यूजर ने यह भी लिखा है कि मानसिक शांति की तलाश में हमेशा के लिए शांति मिल जाएगी।
------------
सप्ताह में आए पर्यटक वाहन
तिथि,वाहन
28 जून,1264
29 जून,1167
30 जून,1215
1 जुलाई,1725
2 जुलाई,2200
3 जुलाई,2550
4 जुलाई,2020
---------
सोलंगनाला, रोहतांग की तरह सभी पर्यटन स्थलों में बढ़ाई जाए गश्त
मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होने से और सरकार द्वारा पाबंदियों में छूट देने से कुल्लू मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। यह पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए राहत का विषय है। जारी बयान में कहा कि मनाली में पर्यटकों के साथ कुछ हुड़दंगी भी आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि सोलंगनाला और रोहतांग की तरह अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। पर्यटक स्थल ढूंगरी, मनाली गांव, वशिष्ठ, जाणा वाटरफॉल, नगर, रिवर राफ्टिग प्वाइंट इत्यादि पर्यटक स्थलों में स्थायी तौर पर पुलिस जवानों को तैनात किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।