स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा
संवाद सहयोगी कुल्लू नगर परिषद कुल्लू के सभी 11 वार्डो में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता ह ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कुल्लू : नगर परिषद कुल्लू के सभी 11 वार्डो में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। अधिकतर वार्डो में स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद ने लाखों रुपये की करीब दो हजार स्ट्रीट लाइट लगाई हैं। कई स्थानों में तो दिन में स्ट्रीट लाइट जली रहती हैं और कई स्थानों पर रात को अंधेरा पसरा रहता है।
ढालपुर के साथ लगते एसपी कार्यालय से हनुमानीबाग तक लगी स्ट्रीट लाइट कई माह से खराब हैं। इस कारण राहगीरों को रात को अनहोनी का खतरा सताता रहता है। अखाड़ा बाजार स्थित पार्किंग में लगी स्ट्रीट लाइट एक साल से खराब है।
----------------
घरों की छतों से सटी हैं तारें
विद्युत बोर्ड की लापरवाही के कारण पूरा शहर जगह-जगह लटकी तारों में फंस कर रह गया है। हुनमानीबाग, गांधीनगर, लंकाबेकर, सुल्तानपुर, ढालपुर, सरवरी, खोरीरोपा, रामशिला, शास्त्रीनगर व शीशामाटी सहित अन्य स्थानों पर तारें घरों की छतों से सटी हुई हैं जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती हैं। स्थानीय निवासी शमशेर ठाकुर, तेंजिन, नाबांग, ज्ञालजन नोरबू, गणेश, राकेश ने विद्युत बोर्ड व नगर परिषद से समस्याओं को हल करने की मांग की है।
----------------
खराब स्ट्रीट लाइट को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। खराब विद्युत उपकरणों को जल्द बदला जाएगा। नगर परिषद लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।
-बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, कुल्लू।
----------------
शहर में जहां भी शिकायत मिलती है वहां पर समस्या हल की जाती है। सभी वार्ड में बेतरतीब लटक रही तारों को ठीक किया जाएगा।
-विमल प्रकाश, सहायक अभियंता, विद्युत बोर्ड, कुल्लू।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।