Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिरडी में शुरू हुआ River Rafting कोर्स, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान दे रहा ट्रेनिंग; इतने युवा शामिल

    By davinder thakurEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 11:40 AM (IST)

    हिमाचल के पिरडी में रिवर राफ्टिंग कोर्स फिर शुरू हो गया है। इसमें जिला कुल्लू के 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें 18 युवतियां व 32 युवक भाग ले रहे हैं। रिवर राफ्टिंग केंद्र प्रभारी अनुदेशक गिमनर सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। राफ्टिंग केंद्र प्रभारी अनुदेशक गिमनर सिंह ने बताया कि आपदा के दौरान कैसे लोगों को बचाया जा सकता है।

    Hero Image
    पिरड़ी में 50 युवा-युवतियां सीख रहे राफ्टिंग के गुर

    संवाद सहयोगी, कुल्लू: देश के एकमात्र व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में फिर से बेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्स आरंभ हो गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान द्वारा युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इसमें जिला कुल्लू के 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें 18 युवतियां व 32 युवक भाग ले रहे हैं। रिवर राफ्टिंग केंद्र प्रभारी अनुदेशक गिमनर सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात दिवसीय कोर्स में छात्र सीख रहे यें गुर

    सात दिवसीय कोर्स में विद्यार्थियों को स्विमिंग, क्याकिंग, राफ्ट बोट चलाने संबंधी व आपदा प्रबंधन के गुर सीख रहे हैं। दूसरे दिन पिरडी में नदी को आर पार करना, आपदा प्रबंधन अस्थाई ब्रिज बनाना, नदी के उपर तैराकी, रिवर राफ्टिंग संबंधी तकनीकी बारीकियों को सिखाया गया है। राफ्टिंग केंद्र प्रभारी अनुदेशक गिमनर सिंह ने बताया कि आपदा के दौरान कैसे लोगों को बचाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: किसान टमाटर से मालामाल तो क्रिप्टो से हुए कंगाल, 150 किसानों से 50 करोड़ की ठगी; नेताओं ने भी लुटाए पैसे

    पानी से लोगों को कैसे बाहर निकाला जाए व कई अन्य गतिविधियों को सिखाया गया है। इसका शुभारंभ डीएफओ कुल्लू एंजल चौहान ने किया। शनिवार को रिवर में तैराकी, राफ्टिंग चलाना सिखाया जाएगा।

    ये है शामिल

    इस प्रशिक्षण में अनामिका, हर्ष चौहान, मेघा, नवीन ठाकुर, निर्मला देवी, राहुल, साहिल, तक्षिता, जतीन, यमु, निकिता, अक्ष, विपाशा, नेहा, सिद्वार्थ ठाकुर, राजेंद्र कुमार, नितिन गुलेरिया, अक्षित काईस्था, तक्षक, रविंद्र राणा, सुविता, गोवेर्धन सिंह, लवलीन भारती मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: 80 बीघा में बनेगा अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक का परिसर, 4 दिन बाद जमीन की निशानदेही

    वहीं रितनजय, मेहुल ठाकुर, कुसुम, सुनिल कुमार, अंशुल, दृष्टि, यश ठाकुर, आंचल, सरूचि, जतिन ठाकुर, सोनम भारती, यशा ठाकुर, आशीष सूद, प्रदीप कुमार ठाकुर, पवन कुमार, जितेंद्र ठाकुर, चंद्रेश कुमारी, आशीष, अखिलेश्वर ठाकुर, साहिल, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner