Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित, पर्यटकों ने की मस्ती

    By Neeraj Kumar Azad Edited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2016 02:40 PM (IST)

    जिला कुल्लू में तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज सख्त रहा। पहाड़ों पर बर्फ के फाहें गिरे हैं तो निचले इलाकों में मूसलधार बारिश से जनजीवन ठहर सा गया है। ग्रामीण इलाकों के लोगों को यातायात सुविधा से दो चार होना पड़ा है।

    मनाली : जिला कुल्लू में तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज सख्त रहा। पहाड़ों पर बर्फ के फाहें गिरे हैं तो निचले इलाकों में मूसलधार बारिश से जनजीवन ठहर सा गया है। ग्रामीण इलाकों के लोगों को यातायात सुविधा से दो चार होना पड़ा है। बर्फबारी व भूस्खलन से घाटी के कई मार्ग बंद हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों के इन रूटों के बंद होने से लोगों को मीलों तक पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। उधर, पर्यटन नगरी मनाली में सैर सपाटे को आए सैलानियों ने ताजा बर्फ के बीच खूब आनंद लिया। सोलंगनाला, कोठी व गुलाबा में पर्यटकों ने खूब मस्ती की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें