Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली में बारिश से हाहाकार, देखते ही देखते ब्यास नदी में समाई पिकअप; वीडियो वायरल

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई है जिससे कई घर उजड़ गए हैं और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मनाली में एक वायरल वीडियो में एक पिकअप ट्रक सड़क धंसने से ब्यास नदी में बह गया जिससे कुदरत के कहर का अंदाजा लगाया जा सकता है। मनाली हाईवे बंद होने से यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।

    By Jagran News Edited By: Anku Chahar Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    मनाली के लेफ्ट बैंक रोड पर खड़ी एक पिकअप ब्यास नदी में गिर गई (फोटो: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, मनाली। हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं।

    सड़कों पर बाढ़ आने से आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़-बारिश के इस भयावह स्थिति के बीच कई ऐसी तस्वारें सामने आ रही है, जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है।

    कई जगहों पर बेहिसाब बाढ़ का पानी भरा है। जिससे आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कई लोगों ने बाढ़ और बारिश के कारण अपने घर और दुकानें गंवा दी। देखते ही देखते उनके पूरे जीवन की कमाई उनकी आंखों के सामने बह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुदरत के इस कहर के बीच हिमाचल घूमने आए यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मनाली हाईवे को भी बंद कर दिया गया है। कई रास्तों पर भूस्खलन हो रहा है।

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मनाली के लेफ्ट बैंक रोड पर खड़ी एक पिकअप सड़क धंसने के बाद ब्यास नदी के तेज पानी में समा गई।

    गनीमत रही कि उस समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था। वीडियो में खाली पिकअप सड़क के टूटे हुए हिस्से से फिसलते हुए और नदी में बहते हुए दिख रही है।

    बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 3000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है और इस मानसून सीजन में आपदा से संबंधित घटनाओं में 310 लोगों की जान गई है।