'भारत में नेपाल मॉडल चलाना चाहते हैं राहुल गांधी', कंगना रनौत बोलीं- हर बार देश को शर्मसार करने वाले देते हैं बयान
मंडी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर नेपाल मॉडल चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल बिना सोचे समझे कुछ भी पोस्ट करते हैं। कुल्लू में रक्तदान शिविर में कंगना ने राहुल के बयानों को देश के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री पर भी कटाक्ष किया और सड़कों की दुर्दशा पर दुख जताया। कंगना ने कहा कि भाजपा समर्थित इलाकों में भेदभाव हो रहा है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। मंडी की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में नेपाल माडल चलाना चाहते हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि भारत में जेन-जी से बचेगा संविधान। राहुल हर सुबह नींद से जागते ही बिना सोचे समझे कुछ भी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। वह देश को शर्मसार कर देने वाले बयान देते हैं।
कंगना कुल्लू में रक्तदान शिविर में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। राहुल गांधी कहते हैं कि भारत में भी जेन-जी की तरह आंदोलन होना चाहिए और लोगों को जिंदा जलाया जाना चाहिए, वह बिल्कुल भी सही नहीं है। नेपाल में जेन-जी ने अपने लिए लोकतंत्र स्थापित किया है।
जबकि भारत में पहले से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था चल रही है। इससे पहले भी उन्होंने अमेरिका में जाकर भीख मांगी थी कि भारत को बचाओ। जबकि उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि भारत में जनता द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था से सरकार चुनी गई है और भारत की जनता इससे खुश है।
राहुल गांधी के द्वारा जो भी टिप्पणी की जाती है उससे हर बार देश का सिर शर्म से झुक जाता है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोई भी बयान देने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करना चाहिए। इस दौरान सांसद कंगना रनौत ने कुल्लू के देवसदन में जिला कुल्लू भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में भी भाग लिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि ये रक्तदान शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन दिवस पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान, समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। यह अभियान दो अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया जा रहा है।
मंडी संसदीय क्षेत्र में भी जगह-जगह पर भाजपा द्वारा इसके आयोजन किए जा रहे हैं। कंगना ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे को लेकर जो कमेटी चाहेगी वहीं होगा। प्रधानमंत्री स्वयं महादेव के भक्त है।
लोक निर्माण मंत्री आपदा में कहां है गाय
कुल्लू जिला में मणिकर्ण घाटी के दौरे के दौरान सांसद कंगना रनौत ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री कहां पर गुल्छरे उडा रहे हैं। मेरे बारे में हर बार पूछते हैं कंगना कहां पर है। इस आपदा में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री गायब है और सरकार के मंत्री विदेशी दौरे पर घूम रहे हैं।
कांग्रेस के विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। भुंतर से मणिकर्ण सड़क का मुद्दा दिशा कमेटी की बैठक में भी उठाया था। इस दौरान अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।
भाजपा बहुल क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव
सांसद कंगना रनौत ने लगघाटी दौरे के दौरान सड़कों के खस्ताहाल देखे। सड़कें मलबे से भरी हुई है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन सड़कों से मलबा हटाने का भी काम नहीं कर रही है। सांसद कंगना रनौत ने कहा कि वह जल्द इस समस्या को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष रखेगी।
सड़कों की बुरी हालत को देखकर उन्हें रोना आ रहा है। लगघाटी की ग्राम पंचायत चोपड़सा के तेलंग, कड़ोंन और दली के कुछ इलाके ऐसे हैं जो भाजपा समर्थित है। ऐसे में भाजपा समर्थित होने के चलते उनके इलाकों की सड़कों से मलबा भी नहीं हटाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।