Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहुंचे सैंज, चार सड़क परियोजनाओं का किया भूमि पूजन

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज घाटी में पहुंचे और उन्होंने वहां 51 करोड़ 22 लाख रुपये की विकासात्मक परियोजना के लोकार्पण व भूमि पूजन किए। इसमें 46 करोड रुपये की चार विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। पांच करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से तीन बेली ब्रिज के लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद प्रतिभा सिंह उपस्थिति रहीं।

    By davinder thakurEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 10 Dec 2023 07:17 PM (IST)
    Hero Image
    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने कुल्लू के सैंज में किया सड़क परियाजनाओं का भूमिपूजन (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, सैंज। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज घाटी (Sainj Valley) में सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) की उपस्थिति में 51 करोड़ 22 लाख रुपये की विकासात्मक परियोजना के लोकार्पण व भूमि पूजन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनमें 46 करोड रुपये के चार विभिन्न सड़क परियोजनाओं के भूमि पूजन तथा पांच करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन बेली ब्रिज के लोकार्पण शामिल हैं।

    इन सड़कों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया

    लोक निर्माण मंत्री ने न्यूली स्थित दो करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो बैली ब्रिज व सैंज में दो करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से निर्मित बैली ब्रिज का लोकार्पण किया।

    उन्होंने नौ करोड़ 70 लाख़ रुपये की लागत से बनने वाले 10 किलोमीटर लम्बी सैंज- नियुली- गरटाह सड़क, दमोठी - भरठीधार 10 किलोमीटर लंबी तथा नौ करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क, बंजार- बठाहड़ की 20 किलोमीटर 20 लाख की लागत सी निर्मित होने वाली सड़क, तथा डोरु-पलाहच छह किलोमीटर लंबी साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का भी भूमिपूजन किया।

    ढोल नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत

    लोक निर्माण तथा तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सांसद मंडी लोक सभा प्रतिभा सिंह की उपस्थिति में बंजार विधानसभा की तहसील सैंज में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

    घाटी में पधारने पर तलाड़ा, शालवाड़, सैंज, रोपा व न्यूली में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

    ये भी पढे़ं- पहले नाम से बुलाया... फिर चाकू से गले पर किया वार, आरोपितों ने युवक की ली जान

    ये रहे मौजूद

    इस अवसर पर पूर्व मंत्री खीमीराम शर्मा, राम सिंह मियां अध्यक्ष एपीएमसी, शीशराम आजाद अध्यक्ष जिला कांग्रेस कुल्लू , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा अरुणा ठाकुर, तेजा ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस बंजार, हरिचंद शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनाली, जिला परिषद सदस्य विभा सिंह, एसई लोक निर्माण जितेंद्र गुप्ता, अधिशासी अभियंता विनय हाजरी उपस्थित रहे।

    केंद्र सरकार से मांगे राहत पैकेज

    सैंज में जनसभा के दौरान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम हर बात पर नाटी डालना शुरू करते हैं। इससे अच्छा वे केंद्र से राहत पैकेज मांगते। मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने प्रति व्यक्ति 22 हजार रुपये का कर्ज छोड़ा लेकिन कांग्रेस सरकार आगामी चार वर्षों में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेंगे।

    लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आज सैंज की जनता को 52 करोड़ रुपये से सड़कों व वैलीब्रिज के तोहफे दिए लेकिन इसके अलावा जिन लोगों ने रास्ते में जगह-जगह उनसे पुलिया व अन्य कार्यों के लिए आग्रह किया है और वे सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने सुनी लोगों की समस्याएं, कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी के दिए निर्देश